यूपी के इस जिले में बनेगा नया बस स्टेशन, लाखों लोगों को मिलेगा फायदा
.png)
मनकापुर, उत्तर प्रदेश में नए बस स्टेशन के निर्माण की योजना परिवहन विभाग द्वारा तैयार की जा रही है. इस पहल का उद्देश्य क्षेत्रीय यातायात को सुव्यवस्थित करना और यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना है.
मनकापुर में बनेगा बस स्टेशन
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम प्रदेशभर में नए बस स्टेशन और बस डिपो बनाने की योजना पर काम कर रहा है. इस योजना के तहत मनकापुर में भी एक नया बस स्टेशन स्थापित किया जाएगा. जो क्षेत्रीय यातायात की सुविधा बढ़ाएगा. परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक ने क्षेत्रीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने.अपने क्षेत्रों में नए बस स्टेशन या डिपो बनाने के लिए प्रस्ताव तैयार करें. इन प्रस्तावों पर विचार करने के बाद नए बस स्टेशन और डिपो बनाए जाएंगे. गोंडा नगर पंचायत मनकापुर में जल्द ही बस स्टेशन बनेगा. इससे मनकापुर-बभनान रूट पर बसों को आवागमन भी बढ़ेगा. इस रूट से गोरखपुर तक बसों का संचालन भी होगा. इससे मनकापुर समेत मसकनवां, छपिया व बभनान क्षेत्र के लोगों को आवागमन में सहूलियत मिलेगी.
गोंडा सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने बस स्टेशन की स्थापना के लिए शासन में पैरवी शुरू कर दी है. गोंडा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह के प्रतिनिधि कमलेश पांडेय ने बताया कि आरएम देवीपाटन क्षेत्र के सद्भावना पुलिस चौकी के समीप स्थित ऑफिस व बहराइच स्थित क्षेत्रीय कार्यशाला को वहां से हटाकर गोंडा में स्थापित किया जाएगा. इसके लिए भी केंद्रीय राज्यमंत्री ने शासन को पत्र भेजा है. मनकापुर में बस स्टेशन बनने के बाद इस रूट से गोरखपुर के लिए बसों का संचालन शुरू कराया जाएगा. अभी तक गोंडा से वजीरगंज, नवाबगंज, शिवदयालगंज कटरा के रास्ते बस्ती होते हुए गोरखपुर के लिए एक ही बस संचालित है. मनकापुर में बस स्टेशन बनने से इस रूट से भी गोरखपुर के लिए बसों का संचालन शुरू किया जाएगा. जिससे यात्रियों को पहुंचने में कोई कठिनाई न हो. बस टर्मिनल के लिए न्यूनतम 40ः क्षेत्रफल वाणिज्यिक संपत्तियों के लिए आरक्षित किया जाएगा. जबकि 60ः स्थान बसों के खड़े होने, गैराज और पार्किंग जैसी सुविधाओं के लिए निर्धारित किया जाएगा. इस परियोजना को पूर्ण करने के लिए 2 वर्षों का समय निर्धारित किया गया है. यह पहल यात्रियों को बेहतर अनुभव प्रदान करने के साथ.साथ बस स्टेशनों को आत्मनिर्भर बनाने में भी मदद करेगी.
Read Below Advertisement
आबादी का सुगम होगा आवागमन
मनकापुर में नए बस स्टेशन के निर्माण से क्षेत्रीय यातायात में सुधार होगा और यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी. यह पहल प्रदेश सरकार की यातायात व्यवस्था को आधुनिक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. मनकापुर के बैरीपुर रामनाथ व पीलखाना के पास चार एकड़ भूमि चिह्नित की गई है. शासन की स्वीकृति मिलते ही जमीन का अधिग्रहण कर यहां बस स्टेशन का निर्माण कराया जाएगा. इससे क्षेत्र की 10 लाख की आबादी का आवागमन सुगम होगा. रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक अरविंद कुमार ने बताया कि स्वीकृति मिलते ही बस स्टेशन का निर्माण शुरू कराया जाएगा. गोंडा से प्रतिदिन रोडवेज की छह बसों का इस रूट पर संचालन होता है. इनमें मसकनवां दो, बभनान, चंद्रदीपघाट और गौराचौकी के लिए एक-एक बस प्रतिदिन चलाई जा रही है. गोंडा बस स्टेशन से बभनान के बीच सबसे बड़ा स्टॉपेज मनकापुर है. यहां की आबादी तकरीबन 10 लाख है. आईटीआई भी है. मनकापुर से प्रतिदिन करीब पांच हजार लोग रोडवेज बसों से यात्रा करते हैं,
लेकिन यहां बसों का ठहराव होने पर यात्रियों के लिए न तो बैठने की सुविधा है और न ही पेयजल आदि की सहूलियत है. इसके मद्देनजर केंद्रीय राज्यमंत्री ने मनकापुर में बस स्टेशन बनवाने के लिए शासन को पत्र भेजकर पैरवी शुरू कर दी है. सरकार प्रदेश के विभिन्न बस स्टेशनों के आधुनिकीकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठा रही है. इस पहल का उद्देश्य यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना और बस स्टेशनों को आत्मनिर्भर बनाना है. उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने 54 बस स्टेशनों को एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं से लैस करने की योजना बनाई है. इन स्टेशनों में गेस्ट हाउस, डॉरमेट्री, पार्किंग, रेस्टोरेंट, शौचालय, फूड कोर्ट और कॉमर्शियल ऑफिस जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. इसके अलावा 18 मीटर चौड़े एप्रोच रोड की व्यवस्था की जाएगी.