यूपी में इस जिले में बनेगा आधुनिक रेलवे स्टेशन, लखनऊ से जुड़ेगा नया रेलवे ट्रैक
नेपाल तक जल्द ही लंबी दूरी की ट्रेनों का संचालन शुरू होगा। यहां पर बड़ी रेल लाइन बनने के साथ ही नया रेलवे स्टेशन व मालगोदाम बनाने की प्रक्रिया शुरू की गई है। इससे जहां कारोबार में बढ़ोतरी होगी वहीं दोनों देशों में रहने वाले लोगों को रेलवे की ओर से बेहतर आवागमन की सुविधा भी मिल सकेगी।
नेपाल सीमा पर बनने लगा रेलवे स्टेशन व मालगोदाम
भारत-नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बसे नगर पंचायत रूपईडीहा में आवागमन के लिए सरकार विभिन्न प्रकार के यातायात साधनों को सुगम बना रही है। पहले रोडवेज बस स्टेशन का निर्माण किया गया। अब यहां रेल सेवा का भी विस्तार किया जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय सीमा पर रहने वाले लोग व नेपाल के नागरिकों के लिए यातायात को और सुगम व सस्ती यात्रा सेवा देने के लिए गति शक्ति योजना के तहत रेलवे रूपईडीहा के नेपालगंज स्थित पुराने स्टेशन को तोड़कर उसकी जगह नया रेलवे स्टेशन बनाया जा रहा है। व्यापारियों का कहना है कि अगर नेपाल सरकार जमीन दे पाने में सक्षम हुई तो भविष्य में नेपाल तक भी रेल मार्ग बन सकेगा। दोनों देशों के संबंध मधुर रहे तो कोहलपुर तक रेलवे पटरी का विस्तार भी हो सकता है क्योंकि वर्तमान समय में रोडवेज की तरफ से भारत नेपाल मैत्री बस सेवा संचालित हो रही है। संभावना जताई जा रही है कि निकट भविष्य में रेलवे का भी विस्तार नेपाल के कोहलपुर तक हो सकता है। भारत-नेपाल सीमा पर स्थित रेलवे स्टेशन को आधुनिक बनाया जा रहा है। ब्रॉडगेज के 6 ट्रैक पर तेजी से काम चल रहा है। सूत्र बताते हैं कि नए ट्रैक के जरिये ट्रेन को लखनऊ से भी जोड़ा जाएगा जिससे यात्रियों का सफर सुविधाजनक हो जाएगा। क्योंकि, नेपाल व भारत से औसतन 40-50 हजार लोगों का आवागमन लखनऊ, दिल्ली, शिमला, हरिदवार, बनारस आदि जगहों के लिए होता है। इन मार्गों से रेल सेवा जुड़ने के साथ लोगों को परिवहन में काफी सहूलियत मिलेगी। व्यापारी वर्ग शहरों से अपना माल बुक कराकर सस्ते में अपना माल रेलवे से मंगा सकेगा।
आयात-निर्यात करना भी आसान हो सकेगा
जानकारों की माने तो रूपईडीहा स्टेशन का निर्माण अंग्रेजों ने करवाया था। इसे तोड़कर अब एक आधुनिक तरीके से रेलवे स्टेशन का निर्माण किया जाएगा। यहां पर नई बड़ी रेल लाइन भी बिछाई जा रही है। रेलवे स्टेशन के निर्माण के साथ ही साथ माल गोदाम का भी निर्माण किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के तहत रूपईडीहा से बाबागंज रेलवे स्टेशन तक का कार्य किया जाना है। ब्रॉडगेज रेलवे लाइन व आधुनिक स्टेशन होने के बाद अंतरराष्ट्रीय सीमा से चलने वाली ट्रेनों को भारत के प्रमुख शहरों से जोड़ दिया जाएगा। इससे आवागमन सुगम, सुरक्षित व सस्ता हो सकेगा। स्थानीय रेलवे स्टेशन में निर्माण कार्य के लिए अलकनंदा एसोसिएट लखनऊ को जिम्मा दिया गया है। ब्रॉड गेज के 6 ट्रैक, कैश व टिकट काउंटर व अन्य निर्माण किये जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुभाष जैन, हाजी अब्दुल रहीम ने बताया कि माल गोदाम रोड की ओर कैश काउंटर बनाया जाएगा। इससे आवागमन बढ़ जाएगा। नेपाल सीमा पर रेलवे स्टेशन का निर्माण कार्य शुरू होने से डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. सनत कुमार शर्मा, भाजपा जिला समिति के सदस्य रतन अग्रवाल, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रभारी अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, महामंत्री संजय कुमार, मोहम्मद यासीन, मोहम्मद अरशद, सभासद रजा इमाम रिजवी ने प्रसन्नता जाहिर कर इसे सभी के लिए हितकारी बताया है। नगर पंचायत रूपईडीहा के चेयरमैन डॉ, उमाशंकर वैश्य ने बताया कि रेलवे लाइन ब्रॉडगेज होने के बाद रेलवे स्टेशन से संचालित ट्रेनों का लाभ सीमावर्ती क्षेत्र के साथ.साथ पड़ोसी मुल्क नेपाल के लोग भी ले सकेंगे। आयात.निर्यात करना भी आसान हो सकेगा, क्योंकि रेल का भाड़ा काफी सस्ता होता है। इससे अंतरराष्ट्रीय सीमा पर व्यापार में वृद्धि हो सकेगी। माल सस्ता होगा, जिससे ग्राहक और व्यापारी दोनों को फायदा मिलेगा।