यूपी में 305 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा फोरलेन ओवेरब्रिज, शासन ने दी मंजूरी

यूपी में 305 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा फोरलेन ओवेरब्रिज, शासन ने दी मंजूरी
Railway News

मोदी सरकार 3.0 के पहले आम बजट में यूपी में रेल परियोजनाओं के लिए 19.858 करोड़ रुपये मिले हैं। इनमें लखनऊ-कानपुर और मेरठ-सहारनपुर के बीच नमो भारत ट्रेन के अलावा ट्रैक को कवच सिस्टम से लैस किए जाने जैसी प्रमुख योजनाएं शामिल हैं। रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने सोमवार को यूपी को मिले बजट समेत कई अन्य जानकारियां दीं।

यूपी में रेल परियोजनाओं को मिले 19.858 करोड़

अश्विनी ने बताया कि आम बजट 2025-26 में यूपी में रेलवे के विकास के लिए 19.858 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। यह रकम यूपीए सरकार के 2009.14 की तुलना में 18 गुना ज्यादा है। उन्होंने बताया कि यूपी में रेल परियोजनाओं में 1 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है। इससे प्रदेश में दोहरी लाइन, तीसरी लाइन और अमृत भारत स्टेशनों का निर्माण हो रहा है। शासन की वित्त व्यय समिति ने पनकी पड़ाव रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) को हरी झंडी दिखा दी है। 305 करोड़ रुपये के बजट से इस फोरलेन आरओबी का निर्माण होगा। इससे इटावा, झांसी, हमीरपुर की ओर से आने वाले बड़े वाहनों के आवागमन के लिए रास्ता सुगम हो जाएगा। पनकी पड़ाव आरओबी का डिजाइन वाइ आकार का होगा। आरओबी का एक हिस्सा कल्याणपुर की तरफ से नारायना मेडिकल कालेज की ओर जाने वाले तिराहे के पास से शुरू होगा और क्रासिंग को पार करने के बाद इसका एक सिरा न्यू ट्रांसपोर्ट नगर तो दूसरा स्टील अथारिटी आफ इंडिया की तरफ मुड़ेगा। पनकी की ओर से आने वाले वाहन न्यू ट्रांसपोर्ट नगर की ओर चले जाएंगे, वहीं यहां से जिन वाहनों को कल्याणपुर की ओर जाना है वे सीधे चले जाएंगे। प्रोजेक्ट्स के पूरे हो जाने पर यूपी में रेलवे की नई तस्वीर उभरकर सामने आएगी। भारतीय रेल के बारे में बहुधा कुछ रोमांचकता रहती है एवं विशेषकर ग्रामीण भारत में हर बच्चा एक ट्रेन अथवा इंजन को देख कर उल्लास और भावना से भरा रहता है। सही बात है कि भारतीय रेल विकास का साधन एवं देश के आर्थिक विकास की रीढ़ हैं। अतएव यह महत्वपूर्ण है कि इसका विकास आर्थिक विकास से कम से कम दो प्रतिशत आगे रहे ताकि समग्र विकास की राह में परिवहन संबंधी ढांचागत रोड़ों का न रहना सुनिश्चित किया जा सके। 

यह भी पढ़ें: बस्ती: फ्लाईओवर निर्माण के बीच मंदिर टूटने पर बवाल, प्रदर्शन के बाद कार्रवाई

फोरलेन रेलवे ओवरब्रिज, शासन ने दी मंजूरी

पनकी पड़ाव क्रासिंग से 200 से अधिक ट्रेनों और 100 से अधिक मालगाड़ियों का आवागमन होता है। इसके चलते दिनभर जाम लगा रहता है। जाम से बचने के लिए वाहन चालक पनकी भाटिया तिराहा होते हुए पनकी मंदिर से कल्याणपुर की ओर जाते हैं। इस आरओबी के निर्माण से जाम की बड़ी समस्या दूर हो जाएगी। अभी ये वाहन पनकी पड़ाव क्रासिंग से होते हुए कल्याणपुर की ओर आते हैं लेकिन उन्हें क्रासिंग बंद होने की वजह से जाम का सामना करना पड़ता है। आरओबी निर्माण से क्षेत्र की पांच लाख से ज्यादा आबादी को राहत मिलेगी। शासन की वित्त व्यय समिति ने अब बजट में आंशिक कटौती करते हुए 305 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस वित्तीय वर्ष में केवल इसी रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) निर्माण के लिए स्वीकृति मिली है, जबकि सेतु निगम ने शहर के लिए पांच आरओबी के प्रस्ताव भेजे थे। गोविंद नगर विधायक सुरेंद्र मैथानी ने बताया कि वह बीते छह से इस आरओबी के लिए तीन बार सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी। रविवार को प्रमुख सचिव वित्त की ओर से आरओबी निर्माण की स्वीकृति के संबंध में मैसेज भेजकर जानकारी दी गई। इसके बाद विधायक ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। पनकी पड़ाव आरओबी निर्माण की बीते कई वर्षों से मांग की जा रही थी। बजट के अभाव में प्रस्ताव को स्वीकृति नहीं मिल पाती थी। सेतु निगम ने 1197.415 मीटर लंबे और साढ़े सात मीटर चौड़े आरओबी निर्माण के लिए 308 करोड़ 33 लाख रुपये का प्रस्ताव भेजा था।

यह भी पढ़ें: यूपी के इन जिलो से कनेक्ट होगी रैपिड रेल, इन लोगो को मिलेगा सबसे ज्यादा लाभ

On