यूपी के 94 गांवों को मिलेगी पक्की सड़क, 122 करोड़ होंगे खर्च
-(1).png)
यूपी में किरावली के अभेदोपुरा से नगला यादराम तक कच्ची सड़क पूरे गांव वासियों के लिए एक चुनौती पूर्ण बन चुका है जिसमें लोक निर्माण विभाग की पूरी टीम अब 122 करोड रुपए की लागत से पूरे जिले भर में 94 गांव को पक्की सड़क से कनेक्ट करने की आश्वासन दे दिया है जिसमें 162 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण होगा तथा पूरे गांव वासियों का जीवन आसान हो जाएगा.
कई गांव के रास्ते आसान करने की तैयारी
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में किरावली के अभेदोपुरा से नगला यादराम को कनेक्ट करने के लिए करीब करीब 1 किलोमीटर से अधिक लंबा कच्चा रास्ता पूरे गांव वासियों के लिए एक चुनौती बनकर उभर रहा है जिसमें बारिश के समय में यहां से निकलने वाला गांव का हर व्यक्ति के सामने चुनौती बनकर खड़ा हुआ है अब कच्चे रास्ते पर पानी तथा कीचड़ से बचने के लिए ग्रामीणों को लंबा रास्ता तय करना पड़ रहा है.
जिसमें कई दशकों से कच्ची सड़क का दंश झेलते गांव को जल्द से ही इससे मुक्ति मिलेगी अब 1 किलोमीटर से अधिक कच्चा लंबा रास्ता के स्थान पर पक्की सड़क का निर्माण करने की तैयारी की जा रही है जिसमें जिले में एक नहीं अपितु कई मार्ग है. अब जिनका कायाकल्प करने की तैयारी की जा रही है. अब इस कड़ी में लोक निर्माण विभाग की पूरी टीम द्वारा पूरे जिले के 94 गांव को 122 करोड रुपए से कनेक्ट करने की योजना की तैयारी है.
खर्च होंगे करोड़ों रुपए, दी गई महत्वपूर्ण अपडेट
अब इस कड़ी में जिसमें ऐसे गांव है जो मुख्य सड़क से तो जुड़े ही है लेकिन उनके बीच का 1 किलोमीटर और उससे कुछ अधिक का रास्ता कच्चा रह चुका है. जिसके चलते इन गांवों के लोगों को या तो इस कच्चे रास्ते से होकर गुजरना पड़ता रहता है अन्यथा ग्रामीण मुख्य सड़क से होकर इन गांव में होकर आते जाते हैं. अब ऐसे में गांव को अब लिंक रोड के माध्यम से कनेक्ट करने की तैयारी की जा रही है.
जिसमें इसके तहत कच्चे मार्गों को पक्की सड़क में आवश्यक रूप से परिवर्तित किया जाएगा अब ग्रामीणों के आवागमन का समय आसानी से बच पाएगा अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड आर एस वर्मा ने कहा है कि चयनित 94 गांव में कल 162 किलोमीटर लंबी पक्की सड़क का निर्माण आवश्यक रूप से करवाया जा रहा है जिसमें सड़कों के निर्माण पर 122 करोड रुपए का खर्च बनाया जा चुका है.
ताजा खबरें
About The Author

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।