UP के 4 बड़े एक्सप्रेसवे पर नहीं चलेगा FASTag Annual Pass, जानें वजह

UP के 4 बड़े एक्सप्रेसवे पर नहीं चलेगा FASTag Annual Pass, जानें वजह
Uttar Pradesh News

यूपी में अब चार प्रमुख एक्सप्रेसवे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे, यमुना एक्सप्रेसवे, आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर अब यह फास्ट टैग एनुअल पास नहीं चलेगा. यह फैसला एक बैठक में ली गई है.

जानिए फास्टैग एनुअल पास के बारे में

अब उत्तर प्रदेश वासियों के लिए महत्वपूर्ण खबर सामने आ रही है. जिसमें अब 15 अगस्त से पूरे देश में फास्टैग एनुअल पास लागू किया जा चुका है अब इस दौरान अपनी गाड़ी के लिए फास्टैग एनुअल पास एक्टिव करने के लिए करीब-करीब ₹3000 का एक मुफ्त भुगतान करना अनिवार्य है जिसमें इसकी कीमत ₹3000 तय किया गया है ₹3000 का फास्टैग एनुअल पास 1 साल और 200 ट्रिप के लिए वैलिड होगा. अब यह पास सिर्फ नॉन कमर्शियल वाहनों जैसे प्राइवेट कार जीप तथा वैन के लिए मान्य है.

यह भी पढ़ें: अयोध्या के 16 किसान कर रहे ड्रैगन फ्रूट की खेती, मंडियों में मिल रहा शानदार दाम

अब 15 अगस्त यानी फास्टैग एनुअल पास लागू के पहले ही दिन शाम में‌ 4:30 तक, करीब करीब 1.2 लाख यूजरनेम फास्टैग एनुअल पास खरीद तथा करीब करीब 1.24 लाख ट्रांजैक्शन दर्ज किया जा चुका है अब एनुअल पास उत्तर प्रदेश के चार प्रमुख एक्सप्रेसवे पर नहीं चल पाएगा. अब प्रदेश के करीब करीब चार प्रमुख एक्सप्रेसवे आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे, यमुना एक्सप्रेसवे, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर यहां फास्टैग एनुअल पास नहीं चलेगा अब यहां लागू नहीं होगा. अब इन सभी चारों एक्सप्रेसवे पर आपके सामान्य फास्टैग खाते से ही टोल का पैसा कटेगा.

यह भी पढ़ें: यूपी में हेल्थ पोर्टल से ट्रैक होंगी बीमारियां, बैठक में बनी कार्ययोजना

एक्टिव होने के बाद बनेंगे दो खाते

अब इस कड़ी में उत्तर प्रदेश के यह चारों एक्सप्रेस में राज्य सरकार के अधीन आने वाले स्टेट हाईवे हैं जिसमें फास्टैग एनुअल पास सिर्फ केंद्र सरकार के अधीन आने वाले नेशनल हाईवे पर ही लागू किया जाएगा स्टेट हाईवे से गुजरने पर आपके सामान्य फास्टैग अकाउंट से ही टोल का पैसा कटेगा. फास्टैग एनुअल पास के लिए ₹3000 की पेमेंट करने के बाद यह एक्टिव हो जाएगा अब एक्टिव होने के लिए इसमें से कुछ देर तक समय भी लगता है एनुअल पास एक्टिव होने के साथ-साथ आपकी गाड़ी में लगे फास्टैग में दो खाते बन जाएंगे.

यह भी पढ़ें: यूपी किसानों को तोहफ़ा: फ्री तोरिया बीज की बुकिंग बढ़ी, जानें कब तक कर सकते हैं आवेदन

अब एक खाता एनुअल पास का होगा तथा एक खाता आपका सामान्य फास्टैग खाता होगा जो पहले से चला आ रहा होगा अगर आपके पास फास्ट टैक में एनुअल पास एक्टिव है और जब आप नेशनल हाईवे से गुजरेंगे तो टोल का पैसा आपके एनुअल पास से कट जाएगा अब इसी तरह से जब आप स्टेट हाईवे से होकर जाएंगे तो टाल का पैसा आपके साधारण फास्टैग से ही कटेगा.

यह भी पढ़ें: यूपी कैबिनेट विस्तार की तैयारी, जल्द हो सकता है बड़ा बदलाव!

On

About The Author

Shambhunath Gupta Picture

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।