देवरिया में अदालत की निगरानी में पेड़ों की नीलामी, 28 अगस्त को होगा आयोजन
.jpg)
अध्यक्ष, नीलामी समिति देवरिया ओमवीर सिंह ने बताया कि जनपद न्यायाधीश के निर्देशानुसार बरडीहादल मठ के अंतर्गत मौजा बरडीहादल बाग में 01 हरा गिरा साखू का पेड़, मौजा डम्बरपुर बाग में 01 महुआ का गिरा सुखा पेड़ तथा 02 आम के गिरे सुखे पेड़, कुल 04 पेड़ों की नीलामी वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु निर्धारित की गई थी।
यह नीलामी पूर्व में 02 मई, 16 जून एवं 14 जुलाई 2025 को अपराह्न समय पर दीवानी न्यायालय परिसर स्थित दस कक्षीय भवन के केंद्रीय सभागार कक्ष में संपन्न की जानी थी, लेकिन अपरिहार्य कारणों से संपन्न नहीं हो सकी।
अब पुनः जनपद न्यायाधीश के आदेश के अनुपालन में उक्त चारों पेड़ों की नीलामी 28 अगस्त 2025 को अपराह्न 01:30 बजे दीवानी न्यायालय परिसर, दस कक्षीय भवन स्थित केंद्रीय सभागार कक्ष में नीलामी समिति (जजी), देवरिया की देखरेख में कराई जाएगी।
बरडीहादल मठ के अंतर्गत उक्त पेड़ों की नीलामी, जिला प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी प्रभाग देवरिया द्वारा आंकी गई धनराशि ₹34,699/- को आधार मानकर प्रारंभ की जाएगी। इच्छुक व्यक्ति निर्धारित शर्तों के अधीन नीलामी में भाग ले सकते हैं।
ताजा खबरें
About The Author
