कर्बला के 72 शहीदों की याद में 25 सफर निकला चेहल्लुम जुलूस

कर्बला के 72 शहीदों की याद में 25 सफर निकला चेहल्लुम जुलूस
bhartiya-basti1
 
बलिया पैग़म्बरे इस्लाम हजरत मुहम्मद साहब के छोटे नवासे हजरत इमाम हुसैन अ०स० और उनके 72 साथियों की अजीम शहादत की यादगार में मनाये जाने वाला पर्व चेहल्लुम के मौके पर कस्बे में रविवार को अपराह्न नगर के शिया समुदाय द्वारा ताजिया, दुलदुल व अलम के साथ जुलूस निकाला गया। 
इसमें शामिल लोग नौहाख्वानी अंजुमने हाशिमियां के नौहाखां अली जैदी और अंजुमन सदस्यों ने सिनाजनी (मातम) ,जजंरी मातम करते हुए स्व० मुनीर हसन जैदी के प्राचीन इमाबाड़े से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कोविड नियमों का पालन करते बरामद हुआ। जो कर्बला पहुंचकर कर ठंडा किया गया। इसके पूर्व स्व०जैदी के इमामबाड़े में मजलिसे अज़ान बरपा हुई जिसे पटना बिहार से आये मौलाना हैदर मेंहदी ने सम्बोधित किया। इस दौरान जुलूस में  अंजुमने हाशिमियां के सदर सैयद शहनशाह जैदी , पत्रकार आसिफ जैदी, डा०सलीस जैदी, मोहसिन रजा, हसरत हसन, लकी हैदर, जहीनहैदर, महफूज आलम, सपा नेता अजीत मिश्रा, सभासद शकील अहमद, आन्नद सिंह, रोहित सिंह, राहुल सिंह, जरी जैदी,  आदि शामिल रहे। जुलूस के दौरान  प्रभारी ओक्डेनगंज रोहन राकेश के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस जवान मौजूद रहे।
On
Tags: