यूपी के इस जिले में घटे 2 जिला पंचायत, 48 बीडीसी और 308 ग्राम पंचायत वार्ड

यूपी के इस जिले में घटे 2 जिला पंचायत, 48 बीडीसी और 308 ग्राम पंचायत वार्ड
यूपी के इस जिले में घटे 2 जिला पंचायत, 48 बीडीसी और 308 ग्राम पंचायत वार्ड

उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में स्थित गोंडा ज़िले में त्रिस्तरीय पंचायतों के वार्ड परिसीमन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. नए बदलाव में जिला पंचायत सदस्य के 2 वार्ड, क्षेत्र पंचायत (बीडीसी) के 48 वार्ड और ग्राम पंचायत सदस्य के 308 वार्ड घटा दिए गए हैं. पंचायतीराज विभाग ने अंतिम सूची जारी कर दी है और पूरी रिपोर्ट निदेशक पंचायतीराज को भेजा जा चुका है.

वार्ड में कमी

डीपीआरओ लालजी दुबे ने इस विषय पर जानकारी देते हुए कहा कि नगर निकायों के गठन और सीमा विस्तार के कारण कई वार्ड समाप्त हुए हैं. ग्रामीण इलाकों में जनसंख्या में कमी आने से बेलसर चतुर्थ और मुजेहना चतुर्थ वार्ड को पूरी तरह कम कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें: लखनऊ Intercity का विस्तार, राजधानी की कनेक्टिविटी होगी बेहतर

प्रस्तावित सूची पर आपत्तियां दर्ज कराने के लिए 2 अगस्त तक का समय दिया गया था. इस दौरान कुल 37 आपत्तियां आईं, जिनमें जिला पंचायत वार्ड के लिए 27 और बीडीसी के लिए 10 आपत्तियां थीं. सभी आपत्तियों की जांच कर अंतिम निर्णय ले लिया गया है.

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में पांच सड़कों का होगा चौड़ीकरण, लोक निर्माण विभाग ने सर्वे शुरू किया

परिसीमन के कारण तरबगंज, बेलसर, कर्नलगंज, कटराबाजार और मुजेहना जैसे ब्लॉक में बीडीसी और ग्राम पंचायत सदस्य के वार्ड कम हो गए हैं. गोंडा ज़िले में पंचायत वार्डों के परिसीमन के अंतर्गत, नगर निकाय विस्तार और जनसंख्या घटने के कारण से जिला पंचायत के 2, बीडीसी के 48 और ग्राम पंचायत सदस्य के 308 वार्ड कम कर दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें: यूपी के इन इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी, भारी उमस से लोग बेहाल

On

About The Author

Shobhit Pandey Picture

शोभित पांडेय एक समर्पित और अनुभवशील पत्रकार हैं, जो बीते वर्षों से डिजिटल मीडिया और ग्राउंड रिपोर्टिंग के क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं। खबरों की समझ, तथ्यों की सटीक जांच और प्रभावशाली प्रेज़ेंटेशन उनकी विशेष पहचान है। उन्होंने न्यूज़ राइटिंग, वीडियो स्क्रिप्टिंग और एडिटिंग में खुद को दक्ष साबित किया है। ग्रामीण मुद्दों से लेकर राज्य स्तरीय घटनाओं तक, हर खबर को ज़मीनी नजरिए से देखने और उसे निष्पक्षता के साथ प्रस्तुत करने में उनकी विशेष रुचि और क्षमता है।