यूपी के इस जिले में घटे 2 जिला पंचायत, 48 बीडीसी और 308 ग्राम पंचायत वार्ड
वार्ड में कमी
डीपीआरओ लालजी दुबे ने इस विषय पर जानकारी देते हुए कहा कि नगर निकायों के गठन और सीमा विस्तार के कारण कई वार्ड समाप्त हुए हैं. ग्रामीण इलाकों में जनसंख्या में कमी आने से बेलसर चतुर्थ और मुजेहना चतुर्थ वार्ड को पूरी तरह कम कर दिया गया है.
प्रस्तावित सूची पर आपत्तियां दर्ज कराने के लिए 2 अगस्त तक का समय दिया गया था. इस दौरान कुल 37 आपत्तियां आईं, जिनमें जिला पंचायत वार्ड के लिए 27 और बीडीसी के लिए 10 आपत्तियां थीं. सभी आपत्तियों की जांच कर अंतिम निर्णय ले लिया गया है.
परिसीमन के कारण तरबगंज, बेलसर, कर्नलगंज, कटराबाजार और मुजेहना जैसे ब्लॉक में बीडीसी और ग्राम पंचायत सदस्य के वार्ड कम हो गए हैं. गोंडा ज़िले में पंचायत वार्डों के परिसीमन के अंतर्गत, नगर निकाय विस्तार और जनसंख्या घटने के कारण से जिला पंचायत के 2, बीडीसी के 48 और ग्राम पंचायत सदस्य के 308 वार्ड कम कर दिए गए हैं.
ताजा खबरें
About The Author
शोभित पांडेय एक समर्पित और अनुभवशील पत्रकार हैं, जो बीते वर्षों से डिजिटल मीडिया और ग्राउंड रिपोर्टिंग के क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं। खबरों की समझ, तथ्यों की सटीक जांच और प्रभावशाली प्रेज़ेंटेशन उनकी विशेष पहचान है। उन्होंने न्यूज़ राइटिंग, वीडियो स्क्रिप्टिंग और एडिटिंग में खुद को दक्ष साबित किया है। ग्रामीण मुद्दों से लेकर राज्य स्तरीय घटनाओं तक, हर खबर को ज़मीनी नजरिए से देखने और उसे निष्पक्षता के साथ प्रस्तुत करने में उनकी विशेष रुचि और क्षमता है।