अंबेडकरनगर को 160 करोड़ की सड़क सौगात, 30 KM टांडा–सुरहुरपुर मार्ग होगा चौड़ा
30 किलोमीटर लंबी सड़क बनेगी चौड़ी और मजबूत
प्रस्ताव के अनुसार, टांडा से सुरहरपुर तक लगभग 30 किलोमीटर लंबे इस रूट को 14 मीटर चौड़ा किया जाएगा. सड़क निर्माण पर लगभग 160 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. लोक निर्माण विभाग ने इस संबंध में विस्तृत प्रस्ताव तैयार कर सरकार को भेज दिया है. मंजूरी मिलते ही निर्माण प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा.
कई कस्बों और बाजारों से होकर गुजरता है मार्ग
यह सड़क टांडा से निकलकर पकड़ी भोजपुर, बरियावन बाजार, सुल्तानगढ़, सम्मनपुर, बलुआ बहादुरपुर, पट्टी, गुआ पाकड़, आजनपारा और कुल्हिया पाटी जैसे इलाकों से होते हुए सुरहरपुर तक जाती है. यही मार्ग आगे शाहगंज के रास्ते जौनपुर और टांडा की ओर से अयोध्या को जोड़ता है. क्षेत्र के लिए यह सड़क मुख्य संपर्क मार्ग मानी जाती है.
संकरी सड़क बनी हादसों की वजह
वर्तमान में यह मार्ग कहीं 3.5 मीटर तो कहीं 5 और 7 मीटर चौड़ा है. सड़क के दोनों ओर गहरी खंती होने के कारण वाहनों का आवागमन और भी जोखिम भरा हो जाता है. संकरी सड़क पर रोजाना भारी वाहनों और दोपहिया चालकों की आवाजाही से दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है. हाल ही में सम्मनपुर थाना क्षेत्र में इसी मार्ग पर ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराकर बाइक सवार दो युवकों की जान चली गई थी.
प्रतिदिन दो लाख से अधिक लोग करते हैं सफर
इस रूट से हर दिन करीब 2 लाख से ज्यादा लोग गुजरते हैं. खासतौर पर बाजारों और चौराहों पर अक्सर जाम की स्थिति बन जाती है. कटघर कमाल निवासी शमीम हैदर का कहना है कि सड़क संकरी होने के कारण प्रमुख तिराहों पर घंटों जाम लगा रहता है, जिससे लोगों को भारी परेशानी होती है.
गन्ना ट्रॉलियों से बढ़ रही परेशानी
सम्मनपुर के अनवर आलम बताते हैं कि इन दिनों गन्ना ट्रॉलियों की आवाजाही बढ़ गई है. संकरी सड़क पर जब ये ट्रॉलियां निकलती हैं तो हादसों का खतरा और ज्यादा बढ़ जाता है. वहीं, स्थानीय निवासी सर्वेश पांडेय का कहना है कि स्कूली बच्चों को प्रतिदिन इस रास्ते से आना-जाना करना पड़ता है, लेकिन तेज रफ्तार वाहनों के कारण अभिभावक हमेशा चिंतित रहते हैं.
जनप्रतिनिधि के प्रयास से मिली योजना में जगह
एमएलसी डॉ. हरिओम पांडेय के प्रस्ताव पर इस रूट को नॉर्थ-साउथ कॉरिडोर योजना में शामिल किया गया है. योजना को अंतिम मंजूरी देने के लिए मुख्य सचिव को पत्र भेजा जा चुका है. लोगों को उम्मीद है कि स्वीकृति मिलते ही सड़क निर्माण का काम शुरू होगा.
ताजा खबरें
About The Author
शोभित पांडेय एक समर्पित और अनुभवशील पत्रकार हैं, जो बीते वर्षों से डिजिटल मीडिया और ग्राउंड रिपोर्टिंग के क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं। खबरों की समझ, तथ्यों की सटीक जांच और प्रभावशाली प्रेज़ेंटेशन उनकी विशेष पहचान है। उन्होंने न्यूज़ राइटिंग, वीडियो स्क्रिप्टिंग और एडिटिंग में खुद को दक्ष साबित किया है। ग्रामीण मुद्दों से लेकर राज्य स्तरीय घटनाओं तक, हर खबर को ज़मीनी नजरिए से देखने और उसे निष्पक्षता के साथ प्रस्तुत करने में उनकी विशेष रुचि और क्षमता है।