यूपी के बस्ती जिले के दरोगा का वीडियो हो रहा वायरल होटल मे लेट से खाना मिलने की वजह से वर्दी का दिखाया धौंस!

यूपी के बस्ती जिले के दरोगा का वीडियो हो रहा वायरल होटल मे लेट से खाना मिलने की वजह से वर्दी का दिखाया धौंस!
यूपी के बस्ती जिले के दरोगा का वीडियो हो रहा वायरल

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले मे दरोगा की दबंगई का वीडियो सामने आया है दरोगा का वीडियो सोशल मीडिया पे वायरल है बताया गया की दरोगा साहब अपने टीम के साथ खाना खाने होटल मे गए थे जरा सी देरी क्या हुई दरोगा अपने वर्दी का रोब दिखाने लगे गुस्से मे दरोगा होटल के मैन्जर के पास गए और उसे डाटने फटकारने लगे वही होटल स्टाफ ने दरोगा का वीडियो बना लिया

और सोशल मीडिया पर डाल के वाइरल कर दिया ये पूरा मामला कोतवाली थाना के कक्कड़ होटल का है एसओ मुंडेरवा अभिमन्यु सिंह होटल मे खाना खाने के लिए टीम के साथ पहुचे होटल के वेटर ने खाना लाने मे देरी कर दी इसी को लेके दरोगा गुस्से से फूल गए । 

पूरे मामले को लेके क्या बोले एसओ मुंडेरवा अभिमन्यु सिंह

दरोगा जी ने मीडिया को बताया की वो अपनी टीम के साथ क्राइम मीटिंग कर के आए थे उस होटल मे उन्होंने ऑर्डर किया और खाना भी आया लेकिन खाने मे खटास थी जिसको लेके उन्होंने वेटर से बोला इसी को लेके पूरी बात थी और मे इस होटल मे अक्सर जाया करता हू लेकिन वहा के स्टाफ के नाते ये दिक्कत हुई 

यह भी पढ़ें: गोरखपुर-अयोध्या समेत 7 शहरों को मिलेगा स्मार्ट गिफ्ट, ₹405 करोड़ की सौगात

On

About The Author

Vagarth Sankrityaayan Picture

वागार्थ सांकृत्यायन
संपादक, भारतीय बस्ती

वागार्थ सांकृत्यायन एक प्रतिबद्ध और जमीनी सरोकारों से जुड़े पत्रकार हैं, जो पिछले कई वर्षों से पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। भारतीय बस्ती के संपादक के रूप में वे खबरों को सिर्फ़ घटनाओं की सूचना तक सीमित नहीं रखते, बल्कि उनके सामाजिक और मानवीय पक्ष को भी उजागर करते हैं।

उन्होंने भारतीय बस्ती को एक मिशन के रूप में विकसित किया है—जिसका उद्देश्य है गांव, कस्बे और छोटे शहरों की अनसुनी आवाज़ों को मुख्यधारा की मीडिया तक पहुंचाना। उत्तर प्रदेश की राजनीति, समाज और संस्कृति पर उनकी विशेष पकड़ है, जो खबरों को गहराई और विश्वसनीयता प्रदान करती है