यूपी के बस्ती जिले के दरोगा का वीडियो हो रहा वायरल होटल मे लेट से खाना मिलने की वजह से वर्दी का दिखाया धौंस!

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले मे दरोगा की दबंगई का वीडियो सामने आया है दरोगा का वीडियो सोशल मीडिया पे वायरल है बताया गया की दरोगा साहब अपने टीम के साथ खाना खाने होटल मे गए थे जरा सी देरी क्या हुई दरोगा अपने वर्दी का रोब दिखाने लगे गुस्से मे दरोगा होटल के मैन्जर के पास गए और उसे डाटने फटकारने लगे वही होटल स्टाफ ने दरोगा का वीडियो बना लिया
और सोशल मीडिया पर डाल के वाइरल कर दिया ये पूरा मामला कोतवाली थाना के कक्कड़ होटल का है एसओ मुंडेरवा अभिमन्यु सिंह होटल मे खाना खाने के लिए टीम के साथ पहुचे होटल के वेटर ने खाना लाने मे देरी कर दी इसी को लेके दरोगा गुस्से से फूल गए ।
पूरे मामले को लेके क्या बोले एसओ मुंडेरवा अभिमन्यु सिंह
दरोगा जी ने मीडिया को बताया की वो अपनी टीम के साथ क्राइम मीटिंग कर के आए थे उस होटल मे उन्होंने ऑर्डर किया और खाना भी आया लेकिन खाने मे खटास थी जिसको लेके उन्होंने वेटर से बोला इसी को लेके पूरी बात थी और मे इस होटल मे अक्सर जाया करता हू लेकिन वहा के स्टाफ के नाते ये दिक्कत हुई