मुकद्दर का मौसम और नसीब की बारिश
शमीम शर्मा

एक गज़ब संदेश पढऩे में आया कि नसीब में लिखा न कोई छीन सकता है, न कोई टाल सकता है। महिलायें आलू खरीदते समय जो आलू छांटकर निकाल देती हैं वे ही आलू उन्हें गोलगप्पों के रूप में वापस मिल जाते हैं।
कई लड़कों की किस्मत में लड़कियों का इतना अकाल होता है कि यदि कस्टमर केयर में कॉल करेंगे तो भी फोन लड़के ही उठायेेंगे। इसे ही हम फूटी किस्मत कहते हैं। एक स्थिति वह होती है जब हम चीखकर कहते हैं कि मेरी तो किस्मत ही फूटी है। इसी पल के लिये कहा जाता है कि किस्मत गर खराब हो तो ऊंट पर बैठे को भी कुत्ता काट जाता है। जब जीवन में आभास होता कि सब कुछ सही चल रहा है तभी अचानक इयरफोन एक साइड से बजना बंद हो जाता है। साइकिल वाला कोई आदमी आपको टक्कर मारे और आपके गिरने पर कहे कि आप बहुत भाग्यशाली हैं तो हैरान होना बनता है। पर जब टक्कर मारने वाला आदमी कहे कि वह तो ट्रक चालक है और आज संयोगवश ही साइकिल चला रहा है तब आपको जरूर लगेगा कि किस्मत सही है। मुकद्दर मौसम की तरह होता है जो कभी भी बदल सकता है। कइयों की जि़ंदगी में नसीब की बरसात इस तरह होती है कि पलकें सूखती ही नहीं। लोग कहते हैं कि जो दर्द देता है वही दवा देता है। इस पर एक निराश मनचले का कहना है कि पता नहीं फिजूल की बातों को कौन हवा देता है।