Prerna App के खिलाफ शिक्षक लामबंद, विधायकों को सौंपा ज्ञापन

Prerna App के खिलाफ शिक्षक लामबंद, विधायकों को सौंपा ज्ञापन
4 6

Basti बस्ती . Prerna app के विरोध में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर जिलाध्यक्ष चन्द्रिका सिंह के नेतृत्व में संघ पदाधिकारियों, शिक्षकों ने रविवार को 12 सूत्रीय मांगो को लेकर विधायक संजय प्रताप जायसवाल, दयाराम चौधरी, अजय सिंह को ज्ञापन सौंपा.

मांग किया कि प्रेरणा एप (Prerna app) की अनिवार्यता को समाप्त कर पहले विद्यालयों में प्राथमिक संसाधन उपलब्ध कराये जांय और शिक्षकों से केवल शैक्षणिक कार्य ही लिया जाय.

संघ अध्यक्ष चन्द्रिका सिंह, जिला मंत्री बाल कृष्ण ओझा ने जन प्रतिनिनिधयों को बताया कि सरकार शिक्षकों को संदेह की दृष्टि से देख रही है. शिक्षकों पर शिक्षण कार्य के साथ ही मध्यान्ह भोजन से लेकर अनेक गैर शैक्षणिक दायित्व है. अनेक विद्यालय शिक्षकों के अभाव में एकल संचालित हो रहे हैं.

यह भी पढ़ें: बस्ती में चमके नन्हें खिलाड़ी! न्याय पंचायत डीहीखोर की बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में बच्चों का जलवा

निजता का हनन करता है Prerna App?

कहा गया  किअच्छा हो कि प्रेरणा एप (Prerna app) जैसे निजता का हनन करने वाले नियम को लागू करने से पहले प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पदों पर नियुक्ति करने के साथ ही पर्याप्त संसाधन उपलब्ध करायें जाय. जब तक यह पूरा नहीं होता शिक्षक प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर चरणबद्ध ढंग से आन्दोलन जारी रखेंगे.

यह भी पढ़ें: बस्ती में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अब तक 35 लाख रुपये का चालान, जानिए क्यों बढ़ी सख्ती!

12 सूत्रीय ज्ञापन में पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू किये जाने, शिक्षकों की नियुक्ति, लिपिक, चतुर्थश्रेणी कर्मचारियों की नियुक्ति, प्रेरणा एप पर रोक लगाने, संविलयन को रोकने, शिक्षकों के अर्न्तजनपदीय स्थानान्तरण किये जाने, न्यूनतम वेतन विसंगति दूर करने, ग्रीष्मावकाश के स्थान पर 40 दिन का उपार्जित अवकाश, प्रत्येक माह के द्वितीय शनिवार को अवकाश, राज्य कर्मचारियों की भांति ए.सी.पी. व कैशलेश चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराये जाने आदि की मांग शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: बस्ती में गांव की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे का आरोप

12 और 13 को धरना

कोषाध्यक्ष दुर्गेश यादव ने बताया कि मांगे न मानी गई तो शिक्षक 11 सितम्बर को बीआरसी कार्यालय, 12 को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय और 13 सितम्बर को जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष मांगो के समर्थन में धरना देंगे.

रविवार को जन प्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपने वालों में उमाकान्त शुक्ल, शिव प्रकाश सिंह, सुधीर तिवारी, उमाशंकर पाण्डेय, शिवरतन, अशोक यादव, अंगद सिंह, प्रताप नारायण चौधरी, बलवन्त सिंह, रंजन सिंह, देवेन्द्र सिंह, राजकुमार तिवारी, हरिओम यादव, सन्तोष पाण्डेय, वेद प्रकाश उपाध्याय, रवि प्रताप सिंह, सनद पटेल, अविनाश दूबे, रजनीश यादव, अनिल पाठक, मनोज उपाध्याय, शेषनाथ यादव, जयकेश चौरसिया, आशीष दूबे के साथ ही अनेक शिक्षक, संघ पदाधिकारी शामिल रहे.

यह भी पढ़ें: World Literacy Day पर Basti में बच्चों को दिया स्कूली किट

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti