CSK की हालत सबसे खराब! धोनी फिर से कप्तान, लेकिन 17 साल के खिलाड़ी से पलटेगी किस्मत?

CSK की हालत सबसे खराब! धोनी फिर से कप्तान, लेकिन 17 साल के खिलाड़ी से पलटेगी किस्मत?
CSK's condition is the worst! Dhoni is the captain again, but will the fortunes change with a 17-year old player?

IPL 2025 चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अब तक किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है। पांच मुकाबले लगातार हारने के बाद टीम अब पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे पहुंच चुकी है। इस टीम को इतने बुरे हालातों का सामना शायद ही किसी और सीजन में करना पड़ा हो। एक के बाद एक मैच गंवाने वाली चेन्नई सुपर किंग्स सिर्फ एक बार जीत पाई है, वो भी मुंबई इंडियंस के खिलाफ। बाकी छह में हार ही हाथ लगी है।

इस सीजन में एक बड़ा झटका तब लगा जब टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को एल्बो में हेयरलाइन फ्रैक्चर हुआ और वो पूरे सीजन से बाहर हो गए। इसी के चलते चेन्नई सुपर किंग्स ने एक बार फिर से टीम की कमान थाला महेंद्र सिंह धोनी को सौंप दी है। लेकिन अब जब ऋतुराज टीम से बाहर हो गए हैं, तो उनकी जगह लेने के लिए एक नया नाम सामने आया है – सिर्फ 17 साल का एक युवा खिलाड़ी, जिसने सभी को चौंका दिया है।

यह भी पढ़ें: IPL 2025 पर मंडराया फिक्सिंग का साया: BCCI ने फ्रेंचाइज़ियों को दिया कड़ा अल्टीमेटम

इस खिलाड़ी का नाम है आयुष महात्रे। जी हां, सिर्फ 17 साल की उम्र में इस बल्लेबाज को चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी टीम में शामिल कर लिया है। आयुष अब धोनी के साथ मिलकर टीम को पटरी पर लाने की कोशिश करेंगे। हालांकि आज के मुकाबले में आयुष नहीं खेलेंगे, लेकिन 20 अप्रैल को जब वानखेड़े स्टेडियम में CSK और MI की टक्कर होगी, तब आयुष महात्रे टीम का हिस्सा बनकर मैदान पर उतर सकते हैं।

आयुष महात्रे का क्रिकेट से रिश्ता भी खास है। जिस साल टीम इंडिया ने धोनी की कप्तानी में पहला T20 वर्ल्ड कप जीता था, उसी साल – यानी 2007 में – आयुष का जन्म हुआ था। तब से लेकर अब तक 17 साल बीत चुके हैं, और अब वही धोनी जिनकी कप्तानी में भारत ने ट्रॉफी जीती थी, आयुष के कप्तान भी बन गए हैं।

मुंबई से डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने वाले आयुष महात्रे एक सलामी बल्लेबाज हैं। पिछले साल अक्टूबर में ईरानी ट्रॉफी से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी ने अब तक 9 मुकाबलों में 504 रन बनाए हैं, जिसमें दो शानदार शतक और एक अर्धशतक शामिल है। लिस्ट ए क्रिकेट में उन्होंने 7 मैचों में 458 रन बनाए हैं और वहां भी दो शतक उनके नाम दर्ज हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, उनके नाम कुछ विकेट्स भी हैं, यानी वह एक पार्ट-टाइम गेंदबाज के तौर पर भी टीम को विकल्प दे सकते हैं।

आयुष की एंट्री को लेकर रिपोर्ट्स कहती हैं कि चेन्नई सुपर किंग्स ने कई बल्लेबाजों को ट्रायल के लिए बुलाया था। पृथ्वी शॉ का नाम भी इस दौड़ में था, जो कभी भारत का अगला सचिन तेंदुलकर कहे जाते थे। लेकिन इस बार भी पृथ्वी शॉ चयनकर्ताओं का भरोसा जीतने में नाकाम रहे और चेन्नई ने युवा आयुष महात्रे पर भरोसा जताया।

हालांकि अभी तक CSK या IPL की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन टीम मैनेजमेंट ने देर रात आयुष को टीम में शामिल करने का फैसला कर लिया है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इसका ऑफिशियल ऐलान भी हो जाएगा।

आयुष का बेस प्राइस IPL 2025 के ऑक्शन में कुछ लाख रुपये था और इसी कीमत पर उन्हें टीम में जोड़ा गया है। चेन्नई ने यह फैसला ऐसे वक्त में लिया है जब टीम की बल्लेबाजी क्रम पूरी तरह बिखरी हुई दिख रही है। ऋतुराज के बाहर होने से जो खालीपन आया है, उसे भरने की जिम्मेदारी अब आयुष पर होगी।

क्रिकेट जगत के जानकार और मुंबई के क्रिकेट पत्रकारों का मानना है कि आयुष में भरपूर टैलेंट है और वो भविष्य में भारत के लिए खेलने का माद्दा रखते हैं। अगर CSK ने उन्हें इतनी जल्दी पहचान लिया है और मौका भी दे दिया है, तो यह खुद में बड़ी बात है।

अब देखने वाली बात यह होगी कि सिर्फ 17 साल की उम्र में टीम में शामिल हुआ यह युवा खिलाड़ी, IPL जैसे बड़े मंच पर कितना असर छोड़ पाता है। क्या आयुष महात्रे वो गेमचेंजर साबित होंगे, जिसकी तलाश में CSK भटक रही है? क्या धोनी की कप्तानी में यह युवा चेहरा टीम को जीत की राह पर वापस ला पाएगा?

ये सवाल तो आने वाले मुकाबले ही तय करेंगे, लेकिन एक बात तय है – IPL 2025 में अब चेन्नई सुपर किंग्स की कहानी और भी रोमांचक होने जा रही है।

On

ताजा खबरें

अयोध्या में चला बुलडोजर!, अवैध बस्ती हटाने की मांग
यूपी में इन गाँव की सड़के होंगी बेहतर, 6 करोड़ 35 लाख रुपए मंजूर
यूपी में इस जगह ओवरब्रिज का निर्माण शुरू, इन गाँव के लोगों को होगी आसानी
यूपी के सभी जिलों के लिए सरकार करेगी यह खास काम, खुलेंगे कार्यालय
IPL 2025 पर मंडराया फिक्सिंग का साया: BCCI ने फ्रेंचाइज़ियों को दिया कड़ा अल्टीमेटम
यूपी के इस जिले से भोपाल के लिए चलेगी ट्रेन, 8 घंटे में सफर होगा पूरा
यूपी के लखीमपुर में 22 करोड़ रुपए से शारदा नदी में हो रहा चैनेलाइजेशन, बचाव कार्य लगातार जारी
यूपी के बस्ती में हुआ व्यापारी महाकुंभ, 6 प्रस्ताव किए गए पास
बस्ती से इस रूट पर चौड़ीकरण का काम शुरू, गाड़ियों को मिलेगी रफ्तार
यूपी के इस जिले से चलेगी स्पेशल ट्रेन, इन रूटों पर यात्रा में होगी आसानी