CSK की हालत सबसे खराब! धोनी फिर से कप्तान, लेकिन 17 साल के खिलाड़ी से पलटेगी किस्मत?

CSK की हालत सबसे खराब! धोनी फिर से कप्तान, लेकिन 17 साल के खिलाड़ी से पलटेगी किस्मत?
CSK's condition is the worst! Dhoni is the captain again, but will the fortunes change with a 17-year old player?

IPL 2025 चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अब तक किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है। पांच मुकाबले लगातार हारने के बाद टीम अब पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे पहुंच चुकी है। इस टीम को इतने बुरे हालातों का सामना शायद ही किसी और सीजन में करना पड़ा हो। एक के बाद एक मैच गंवाने वाली चेन्नई सुपर किंग्स सिर्फ एक बार जीत पाई है, वो भी मुंबई इंडियंस के खिलाफ। बाकी छह में हार ही हाथ लगी है।

इस सीजन में एक बड़ा झटका तब लगा जब टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को एल्बो में हेयरलाइन फ्रैक्चर हुआ और वो पूरे सीजन से बाहर हो गए। इसी के चलते चेन्नई सुपर किंग्स ने एक बार फिर से टीम की कमान थाला महेंद्र सिंह धोनी को सौंप दी है। लेकिन अब जब ऋतुराज टीम से बाहर हो गए हैं, तो उनकी जगह लेने के लिए एक नया नाम सामने आया है – सिर्फ 17 साल का एक युवा खिलाड़ी, जिसने सभी को चौंका दिया है।

इस खिलाड़ी का नाम है आयुष महात्रे। जी हां, सिर्फ 17 साल की उम्र में इस बल्लेबाज को चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी टीम में शामिल कर लिया है। आयुष अब धोनी के साथ मिलकर टीम को पटरी पर लाने की कोशिश करेंगे। हालांकि आज के मुकाबले में आयुष नहीं खेलेंगे, लेकिन 20 अप्रैल को जब वानखेड़े स्टेडियम में CSK और MI की टक्कर होगी, तब आयुष महात्रे टीम का हिस्सा बनकर मैदान पर उतर सकते हैं।

आयुष महात्रे का क्रिकेट से रिश्ता भी खास है। जिस साल टीम इंडिया ने धोनी की कप्तानी में पहला T20 वर्ल्ड कप जीता था, उसी साल – यानी 2007 में – आयुष का जन्म हुआ था। तब से लेकर अब तक 17 साल बीत चुके हैं, और अब वही धोनी जिनकी कप्तानी में भारत ने ट्रॉफी जीती थी, आयुष के कप्तान भी बन गए हैं।

Read Below Advertisement

मुंबई से डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने वाले आयुष महात्रे एक सलामी बल्लेबाज हैं। पिछले साल अक्टूबर में ईरानी ट्रॉफी से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी ने अब तक 9 मुकाबलों में 504 रन बनाए हैं, जिसमें दो शानदार शतक और एक अर्धशतक शामिल है। लिस्ट ए क्रिकेट में उन्होंने 7 मैचों में 458 रन बनाए हैं और वहां भी दो शतक उनके नाम दर्ज हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, उनके नाम कुछ विकेट्स भी हैं, यानी वह एक पार्ट-टाइम गेंदबाज के तौर पर भी टीम को विकल्प दे सकते हैं।

आयुष की एंट्री को लेकर रिपोर्ट्स कहती हैं कि चेन्नई सुपर किंग्स ने कई बल्लेबाजों को ट्रायल के लिए बुलाया था। पृथ्वी शॉ का नाम भी इस दौड़ में था, जो कभी भारत का अगला सचिन तेंदुलकर कहे जाते थे। लेकिन इस बार भी पृथ्वी शॉ चयनकर्ताओं का भरोसा जीतने में नाकाम रहे और चेन्नई ने युवा आयुष महात्रे पर भरोसा जताया।

हालांकि अभी तक CSK या IPL की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन टीम मैनेजमेंट ने देर रात आयुष को टीम में शामिल करने का फैसला कर लिया है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इसका ऑफिशियल ऐलान भी हो जाएगा।

आयुष का बेस प्राइस IPL 2025 के ऑक्शन में कुछ लाख रुपये था और इसी कीमत पर उन्हें टीम में जोड़ा गया है। चेन्नई ने यह फैसला ऐसे वक्त में लिया है जब टीम की बल्लेबाजी क्रम पूरी तरह बिखरी हुई दिख रही है। ऋतुराज के बाहर होने से जो खालीपन आया है, उसे भरने की जिम्मेदारी अब आयुष पर होगी।

क्रिकेट जगत के जानकार और मुंबई के क्रिकेट पत्रकारों का मानना है कि आयुष में भरपूर टैलेंट है और वो भविष्य में भारत के लिए खेलने का माद्दा रखते हैं। अगर CSK ने उन्हें इतनी जल्दी पहचान लिया है और मौका भी दे दिया है, तो यह खुद में बड़ी बात है।

अब देखने वाली बात यह होगी कि सिर्फ 17 साल की उम्र में टीम में शामिल हुआ यह युवा खिलाड़ी, IPL जैसे बड़े मंच पर कितना असर छोड़ पाता है। क्या आयुष महात्रे वो गेमचेंजर साबित होंगे, जिसकी तलाश में CSK भटक रही है? क्या धोनी की कप्तानी में यह युवा चेहरा टीम को जीत की राह पर वापस ला पाएगा?

ये सवाल तो आने वाले मुकाबले ही तय करेंगे, लेकिन एक बात तय है – IPL 2025 में अब चेन्नई सुपर किंग्स की कहानी और भी रोमांचक होने जा रही है।

On

ताजा खबरें

अयोध्या को योगी सरकार का एक और तोहफा, बनेगा बाथिंग कुंड, एक साथ 300 लोग कर सकेंगे स्नान, मिलेंगी ये खास सुविधाएं
यूपी में बिजली उपभोक्तों के लिए बड़ा नियम, 1 मई से बदल जाएगा ये सिस्टम, बहुमंजिला इमारतों के लिए भी बड़ी खबर
बाजार में गिरावट से घबराएं नहीं, जानिए किन स्टॉक्स में दिख रहा है बेहतर मौका?
RBI का बड़ा कदम: अब फर्जी लोन ऐप से बचना होगा आसान, आधिकारिक लिस्ट होगी वेबसाइट पर
Tata Motors में जबरदस्त तेजी, जबकि टू-व्हीलर स्टॉक्स में दिखी सुस्ती, जानिए पूरी रिपोर्ट
SBI में जोरदार ब्रेकआउट, Wipro में फंसे निवेशक क्या करें? Dixon Tech बना नया स्टार!
यूपी के यह 57 शहर होंगे स्मार्ट, 40 हजार करोड़ का बजट मंजूर
यूपी के इस ज़िले के पुलिसकर्मियों के लिए अच्छी खबर, अब नहीं लगेगी गर्मी
यूपी के इन 400 गांवों को मिलेगी बाढ़ से मुक्ति, नदी के लिए बन रहा 7km का चैनल, सीएम ने किया निरीक्षण
यूपी के इस इलाके में अब नहीं उड़ा सकेंगे ड्रोन, उड़ाया तो होगी FIR, रेड जोन घोषित