प्रधानमंत्री आज सिद्धार्थनगर में: क्या अधिकारी उन्हें सभागार भी ले जाएंगे जो बन गया है शराबियों का अड्डा!

संवाददाता सिद्धार्थनगर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर सिद्धार्थनग के ज्यादातर भवनों को रंग रोगन कर चमकाया जा रहा हैं. प्रधानमंत्री भगवान की इस धरा पर बुद्ध को याद करना शायद ही भूलें. वहीं विकास भवन भवन प्रांगण में स्थिति बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर सभागार शाम ढलने के बाद शराबियों का मुफीद अड्डा बन चुका हैं. इसकी गवाही सभागार के मुख्यद्वार पर पड़ी शराब की बोतलें और टेट्रा पैक दे रहे हैं. सभागार भवन के चारो ओर सुंदरता के लिए लगायें गए फूलों के पौधे अब जंगल की तरह डराने लगे हैं. बिजली के टूटे, फूटे बोर्ड उससे बाहर झांकते तार , दीवाल से लेकर छत और रोशनदान खिड़कियों पर उगे झाड़ झंखाड़ ,काई की लगी मोटी परत सभागार की कुव्यवस्था की कहानी कह रहे हैं. सभागार के कमरों में टूटी कुर्सियां, कबाड़ जमा हैं.
जनपद में विकास की गंगा बहाने की योजनाओं का खाका तैयार करने की जिम्मेदारी निभाने वाला विकास भवन प्रांगण खुलेआम शराबियो का अड्डा बन चुका हैं. जब विकास भवन से सटे सभागार की यह हालत है तो जिले के दूर दराज बने अन्य भवनों की हालत क्या होगी ? इसका अंदाजा लगाया जा सकता हैं. जबकि 20 अक्टूबर को इसी सभागार में किसानों की गोष्ठी का आयोजन भी किया गया था. सीएम, पीएम के आगमन पर साफ सफाई से लेकर चाक चौबंद व्यवस्था दिखाने वाले जिम्मेदारों की विकास भवन परिसर में बने सभागार की बदहाली पर कब नजर पड़ेगी और उसकी बदहाली ,अव्यवस्था से निजात मिलेगी यह सवाल लोगों के जेहन में तैर रहा है.