सिद्धार्थनगर. सिद्धार्थनगर उप संभागीय परिवहन सिद्धार्थनगर ने जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाया. जिसके अंतर्गत दोपहिया वाहन चालकों से हेलमेट लगाने की अपील की और वही गाड़ी के कागज सही ना होने के कारण कई गाड़ियों का ई चालान किया. और चार पहिया वाहनों के चालकों को सीट बेल्ट लगाने के निर्देश दिए, तो वहीं क्षेत्र में माल वाहनों का भी चेकिंग किया जिन गाड़ियों में क्षमता से अधिक माल मिला उन गाड़ियों को एआरटीओ आशुतोष कुमार शुक्ला द्वारा ई चालान किया गया.
और माल वाहनों के ड्राइवरों को सख्त हिदायत दिया गया कि क्षमता से अधिक माल लोड करके चलने पर पकड़े जाते हैं तो उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.