सिद्धार्थनगर एक बार फिर बाढ़ की चपेट में, यहां देखें क्या है हालात

सिद्धार्थनगर एक बार फिर बाढ़ की चपेट में, यहां देखें क्या है हालात
siddharthnagar flood news

सिद्धार्थनगर. (Siddhartha nagar News). उत्तर प्रदेश स्थित सिद्धार्थनगर एक बार फिर बाढ़ की चपेट में हैं. बूढ़ी राप्ती सहित कई पहाड़ी नालों से होकर आने वाले पानी के कारण कई गांव बाढ़ की विभीषिका झलने को विवश हैं. या यूं कहें की बाढ़ इनकी नियति बन चुका हैं.

शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत खैरी शीतल प्रसाद बूढ़ी राप्ती और घोराही नदी के बीच स्थित है. तीन दिन से रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण बूढ़ी राप्ती नदी के जल स्तर बढ़ने से कई गांव बाढ़ के चपेट में आ गये है. जिससे गांव वालों को गांव के बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. बाढ़ के पानी से हजारों बीघा फसल डूब चुकी है. 

टेलीग्राम पर भारतीय बस्ती को करें सब्सक्राइब - यहां करें क्लिक
व्हाट्सऐप पर भारतीय बस्ती को करें  सब्सक्राइब - यहां करें क्लिक
ट्विटर पर भारतीय बस्ती को करें फॉलो - यहां करें क्लिक
फेसबुक पर भारतीय बस्ती को करें लाइक - यहां करें क्लिक

खैरी शीतल प्रसाद के ग्राम सभा के सभी टोले खैरी, नकोलेडीह टोले में जाने वाले मार्ग टीकर, करौता, चिरहगना, पन्नापुर, नकोलेडीह, मुरव्वनडीह पर लगभग तीन फीट नदी का पानी बह रहा है. जिससे पूरा टोला शिवदुलारेडीह में बूढ़ी राप्ती के पानी से मैरुंड हो गया है. 

नदी के जलस्तर में वृद्धि से ग्रामसभा के तमकुहवा टोले में लोगों को आवागमन के लिए नाव का सहारा लेना पड़ रहा है.  ग्रामीणों के मुताबिक पहाड़ी नाले सोतवा का भी अभी तक नदी का जलस्तर लगातार जलस्तर बढ़ रहा है.अबतक केवल बूढ़ी राप्ती को छोड़ लगभग जिले में बहने वाली सभी नदियां खतरे के निशान से नीचे बह रही है. ऐसे में शोहरतगढ तहसील में ग्रामीणों का खौफ उनके चेहरे पर साफ झलक रहा है.

On