बस्ती में सपा ने पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह को किसान दिवस पर याद किया

बस्ती में सपा ने पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह को किसान दिवस पर याद किया
Basti News
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को किसान दिवस के रूप में उनकी जयन्ती पर समाजवादी पार्टी कार्यालय पर मंगलवार को सपा उपाध्यक्ष जावेद पिण्डारी की अध्यक्षता में याद किया गया. चौधरी चरण सिंह के चित्र पर माल्यार्पण के बाद गोष्ठी को सम्बोधित को करते हुये पूर्व विधायक राजमणि पाण्डेय ने कहा कि किसानों के मसीहा के रूप में लोकप्रिय चौधरीचरण सिंह को ऐसे समय पर याद किया जा रहा है जब देश के किसान चौतरफा समस्याओं से घिरा है, उनकी आवाजों को अनसुनी किया जा रहा है. चौधरी चरण सिंह सदैव किसान हितों के लिये संघर्ष करते रहे.
 
उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि यही होगा कि किसान समृद्ध हों और उनकी मांगों को तत्परता से निराकरण कराया जाय. दयाशंकर मिश्र, मो. स्वालेह ने कहा कि आज जब लोकतंत्र पर चौतरफा हमले हो रहे हैं, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, संविधान पर खतरे हैं ऐसे में हमें चौधरी चरण सिंह से प्रेरणा लेनी होगी जिन्होने किसान हितों के लिये आजीवन संघर्ष करने के साथ ही उनकी आवाज बने.  
सपा नेता जावेद पिण्डारी, गुलाब सोनकर, मो. सलीम, रविन्द्र यादव, समीर चौधरी, मो. हारिश, संजय गौतम, जमील अहमद आदि ने कहा कि किसान चौधरी चरण सिंह को अपना मसीहा मानतेे हैं, उन्होंने कृषकों के कल्याण के लिए काफी कार्य किया.
 
भ्रमण करते हुए कृषकों की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया. ऐसे नेता विरले होते हैं जिन्हें किसानों का विश्वास हासिल होता है, चौधरी चरण सिंह ने किसान हितों के लिये जो कार्य किया, उन्हें सदैव याद किया जायेगा. कहा कि चौधरी चरण सिंह सच्चे अर्थो में किसानों की मुखर आवाज थे.  कहा कि देश को चौधरीचरण सिंह जैसे नेताओं की जरूरत है. देश और उत्तर प्रदेश का किसान घोर संकट का सामना कर रहा है.

पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को नमन् करने वालों में मुख्य रूप से नितराम चौधरी, आर.डी. गोस्वामी, प्रशान्त यादव, मुन्शी यादव, जगदीश यादव, पंकज निषाद, मुरलीधर पाण्डेय, मो. युनुस आलम, अभिषेक यादव, गौरीशंकर यादव, दिनेश तिवारी, मो. सलीम, राजदेव, मदन मोहन यादव, धर्मराज यादव, घनश्याम यादव, अरूण मिश्र रणजीत यादव ‘रिन्टू’, विजय पाल, राजू गौड़ आदि शामिल रहे. 
 
 
 
On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

भारतीय बस्ती, बस्ती और अयोध्या से प्रकाशित होने वाला प्रमुख समाचार पत्र है. इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग भारतीय बस्ती के संवाददाताओं द्वारा ज़मीनी स्तर पर की गई है