बस्ती के स्पेशलिटी हॉस्पिटल में घंटों चली सर्जरी, 6.30 किलोग्राम ट्यूमर सफलतापूर्वक निकाला गया
Basti News
क्योर मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में वरिष्ठ सर्जन डॉ. राजेश पटेल ने पूरे चिकित्सकीय टीम के साथ मिलकर इस जटिल ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया. कई घंटे चली इस सर्जरी के बाद मरीज पूरी तरह सुरक्षित है और तेजी से स्वास्थ्य लाभ कर रही है. डाक्टरों के अनुसार, यह ऑपरेशन काफी जोखिम भरा था, लेकिन टीमवर्क और आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं के चलते इसे सफल बनाया गया.
इस ऑपरेशन में एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ. संदीप सिंह की भूमिका भी बेहद अहम रही. वहीं, सपोर्टिंग स्टाफ में नंदलाल चौधरी, पंकज चौधरी, आप यादव सहित स्टाफ नर्स लक्ष्मी और सीमा का भी सराहनीय योगदान रहा.
ऑपरेशन के बाद मरीज के परिजनों ने डॉक्टर राजेश पटेल और उनकी पूरी टीम का आभार जताते हुए कहा कि उनके प्रयासों से शिव कुमारी को नया जीवनदान मिला है. यह सफल सर्जरी क्योर मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल की बेहतर चिकित्सा सेवाओं और डॉक्टरों की प्रतिबद्धता को दर्शाती है.
ताजा खबरें
About The Author
भारतीय बस्ती, बस्ती और अयोध्या से प्रकाशित होने वाला प्रमुख समाचार पत्र है. इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग भारतीय बस्ती के संवाददाताओं द्वारा ज़मीनी स्तर पर की गई है