अनिल चौधरी चुने गये जोगिया ब्लॉक के अभाप्रसं अध्यक्ष
Leading Hindi News Website
On

सिद्धार्थनगर, अखिल भारतीय प्रधान संगठन के जोगिया ब्लाक इकाई के अध्यक्ष पद पर बुढ़नइया पकड़ी के प्रधान अनिल चौधरी चुने गए. धर्मेंद्र गौड ,अखिलेश तिवारी -उपाध्यक्ष, राजेंद्र गौतम महामंत्री, आशीष सिंह कोषाध्यक्ष, रमजान अंसारी मीडिया प्रभारी, ओम प्रकाश जायसवाल, दुर्गा चौधरी, श्याम लाल यादव, अती उल्लाह , घनश्याम मिश्र को सचिव आपसी सहमति से सचिव चुना गया. जोगिया ब्लॉक सभागार में आयोजित बैठक में अभाप्रसं जिला इकाई के दिशा निर्देश के आधार पर पदाधिकारियों का चुनाव किया गया.
नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानो के हितों के लिए सदैव लड़ाई लड़ता रहूंगा. हमारे अधिकारों को कोई भी अधिकारी हनन नही करने पाएगा. जरूरत पड़ी तो सम्बंधित के खिलाफ आर-पार की लड़ाई भी लड़ूंगा. इस दौरान अरविंद यादव, मनीराम, हनुमान यादव, अब्दुल क्यूम व अब्दुल रउफ आदि उपस्थित रहे.
On