Siddharthanagar News: अवैध रूप से भारतीय नोट ले जाता शख्स सीमा पर गिरफ्तार

Siddharthanagar News: अवैध रूप से भारतीय नोट ले जाता शख्स सीमा पर गिरफ्तार
siddharthanagar news

सिद्धार्थनगर. 43वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी ककरहवा  के जवानों ने  भारतीय मुद्रा  की तस्करी करते हुए एक तस्कर को पकड़ा. 23 अक्टूबर को सीमा चौकी ककरहवा  के जवानों ने सीमा स्तम्भ संख्या 544/(36) के पास भारत-नेपाल सीमा पर  बबलू कुर्मी  को अवैध रूप से नेपाल से भारत,  भारतीय मुद्रा रूपए- 91500/= ( 183*500) की तस्करी करते हुये गिरफ्तार किया.

जब्त किए गए मुद्रा के साथ तस्कर को सीमा शुल्क कार्यालय ककरहवा  ,जिला- सिद्धार्थनगर को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया गया. जब्ती के दौरान सीमा चौकी ककरहवा  की चेक पोस्ट ड्यूटी  मे मुख्य आरक्षी ह्रदय दास और आरक्षी निर्मल बाबू शामिल  रहे.

43वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के उप कमांडेंट मनोज कुमार ने बताया कि, भारत नेपाल सीमा पर होने वाली तस्करी और अन्य  अपराधों की रोकथाम के लिये नाका,पेट्रोलिंग के माध्यम से निरन्तर प्रयासरत है एवं अवैध रूप से हो रही तस्करी के सामान को जब्त किया जा रहा है.

On

About The Author

Jitendra Kaushal Singh Picture

जितेंद्र कौशल सिंह भारतीय बस्ती के पत्रकार हैं. शुरुआती शिक्षा दीक्षा बस्ती जिले से ही करने वाले  जितेंद्र  खेती, कृषि, राजनीतिक और समसामयिक विषयों पर खबरें लिखते हैं.