Siddharth Nagar News: सिद्धार्थनगर में सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का अभियान, डीएम ने दिए निर्देश

Siddharth Nagar News: सिद्धार्थनगर में सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का अभियान, डीएम ने दिए निर्देश
Siddhartha Nagar News

सिद्धार्थनगर. जनपद की सड़को को गड्ढा मुक्त किये जाने के संबध में जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई.

जिलाधिकारी संजीव रंजन ने उपस्थित अधिशासी अभियन्ताओ को निर्देश देते हुए कहा कि शासन के निर्देशानुसार जनपद की सड़को को 30 नवम्बर 2022 तक का समय निर्धारित किया गया है, इसे 30 नवम्बर 2022 पूर्ण करा लिया जाये. जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को रेन्डमली 2-2 सड़को की जांच कराने का निर्देश दिया. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना द्वारा निर्मित ग्रामीण क्षेत्रो की सड़को का संबधित विकास खण्ड के खण्ड विकास अधिकारी एवं  विभाग के अवर अभियन्ता को जांच करने का निर्देश दिया. अधिशासी अभियन्ता लो0नि0वि0 बांसी ने बताया कि बांसी-डुमरियागंज, बांसी इटवा एवं बांसी नन्दौर मार्ग की सड़क को गड्ढा मुक्त किया गया है. बाढ़ के दौरान कटे सड़क तुलसियापुर को भरवा दिया गया है. 

यह भी पढ़ें: कुशीनगर में भीषण एक्सीडेंट, राजस्व अधिकारी समेत 4 की मौत, 2 घायल, रात तक सिद्धार्थनगर लाए जाएंगे शव

जिलाधिकारी ने सभी नगर पालिका/नगर पंचायत को कार्ययोजना बनाने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने एन0एच0-730 उसका-नौगढ़ तक ठीक कराने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने एन0एच0 के प्रोजेक्ट मैनेजर को निर्देश दिया कि एन0एच0 पर ककरही पुल के पास तथा भीमापार के आगे जो सड़के धंस गयी है उन्हें ठीक कराने का निर्देश दिया गया. जिलाधिकारी संजीव रंजन ने उपस्थित अधिशासी अभियन्ताओ को निर्देश दिया कि जनपद की सड़के दिनांक 3001102022 तक शासन के मंशानुरूप गड्ढा मुक्त करा दिया जाये. 

इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त अधिशासी अभियन्ता लो0नि0वि0(प्र0ख0) बृजकिशोर गुप्ता, अधिशासी अभियन्ता लो0नि0वि0 बांसी, इटवा, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत सन्तोष कुमार सिंह, अधिकारी नगर पालिका परिषद बांसी, नगर पंचायत कपिलवस्तु तथा अन्य संबधित अधिकारी व कर्मचारी आदि उपस्थित थे.

On