Jagdambika Pal Net Worth: जगदंबिका पाल हैं करोड़ों की संपत्ति के मालिक, नहीं है कार, पत्नी के पास तीन गाड़ियां

Domariyaganj Lok Sabha Seat Election 2024

Jagdambika Pal Net Worth: जगदंबिका पाल हैं करोड़ों की संपत्ति के मालिक, नहीं है कार, पत्नी के पास तीन गाड़ियां
jagdambika pal assets domariyaganj lok sabha seat election results 2024
Domariyaganj Jagdambika Pal Net Worth: लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश स्थित सिद्धार्थनगर जिले की डुमरियागंज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर जगदंबिका पाल को मौका दिया है. पाल साल 2009 से सांसद हैं. इससे पहले जगदंबिका पाल, बस्ती सदर विधानसभा सीट से विधायक भी रह चुके हैं.साल 2014 के पहले वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए और अब तीसरी बार बीजेपी से सांसदी का चुनाव लड़ रहे हैं. आइए हम आपको उनकी संपत्ति के बारे में बताते हैं. यह जानकारी साल 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान जमा किए गए हलफनामे के आधार पर है.
 
साल 2019 के हलफनामे के अनुसार बीजेपी नेता के पास कुल 10 करोड़ 33 लाख 66 हजार 710 रुपये की संपत्ति थी. इसके अलावा उन पर 28 लाख 38 हजार 478 रुपये का कर्जा भी था. पाल के खिलाफ 3 मुकदमे भी दर्ज हैं. उनके पास 1 लाख 25 हजार रुपये की नकदी थी. वहीं उनकी पत्नी और बस्ती नगर पालिका की पूर्व अध्यक्ष स्नेहलता पाल के पास 1 लाख 30 हजार रुपये कैश था. 
 
इसके अलावा सांसद के दो बैंक खातों में कुल 34 लाख 54 हजार 194 रुपये थे वहीं उनकी पत्नी के बैंक खाते में 48,18,359 रुपये थे. कुल मिलाकर दोनों की डिपॉजिट्स 82 लाख 72 हजार 553 रुपये थी. 
 
इसके अलावा पाल और उनकी पत्नी के पास कई कंपनियों के शेयर और कुछ निजी निवेश भी हैं जिनकी कुल कीमत 53 लाख 84 हजार 510 रुपये है. दंपति के पास 16 लाख 99 हजार 339 रुपये का एलआईसी और अन्य इंश्योरेंस भी हैं. इन सबके अलावा पाल के पास कोई भी गाड़ी नहीं है. हालांकि उनकी पत्नी के पास तीन चार पहिया और एक स्पलेंडर प्रो है जिसकी कुल कीमत 62 लाख 54 हजार 837 रुपये है. पाल के पास स्वर्ण आभूषण भी नहीं हैं. उनकी पत्नी के पास 13 लाख 98 हजार के सोने के जेवरात और 12 हजार 218 रुपये के चांदी के जेवरात हैं.
 
पति पत्नी दोनों के पास बंदूक
पाल के पास एक रिवॉल्वर, एक बंदूक और एक रायफल है. वहीं उनकी पत्नी के पास 315 बोर की रायफल और 32 बोर की रिवॉल्वर है.पाल की कुल चल संपत्ति 1 करोड़ 8 लाख 20 हजार 474 रुपये की है वहीं उनकी पत्नी के पास 1 करोड़ 80 लाख 26 हजार 235 रुपये की नेटवर्थ है. दोनों की कुल चल संपत्ति 2 करोड़ 88 लाख 46 हजार 709 रुपये है.
 
3 करोड़ 35 लाख रुपये की कृषि गैर कृषि और रिहायशी मकान
जगदंबिका पाल के पास 3 करोड़ 35 लाख रुपये की कृषि गैर कृषि और रिहायशी मकान है. इसके अलावा उनकी पत्नी  के पास 3 करोड़ 68 लाख 10 हजार रुपये के कृषि, गैर कृषि, कॉमर्शियल और रिहायशी घर है. इसके अलावा पाल पर जहां 15 लाख 175 रुपये का कर्ज है तो वहीं उनकी पत्नी पर 13 लाख 38 हजार 303 रुपये का कर्ज हैं. दोनों 
On

ताजा खबरें

अगर आप भी निकालते हैं एटीएम से पैसा तो हो जाइए सावधान कट सकता है आपके खाते से इतना चार्ज
Aaj Ka Rashifal 29 March 2025: कर्क, सिंह, मेष, मिथुन, वृषभ, कुंभ, वृश्चिक, धनु, मीन,मकर, तुला,कन्या का आज का राशिफल
Share Market News: मुकुल अग्रवाल और सुनील सिंघानिया ने इन शेयर्स पर लगाया हैं दांव! क्या इन स्टॉक्स पर गया आपका ध्यान?
यूपी के बस्ती में ड्रीम 11 से जीते 2 करोड़ रुपए! जानें पूरी सच्चाई
यूपी में इस मार्ग के फोरलेन होने के लिए 10 करोड़ रुपए जारी, बनेंगे तीन नए पुल
यूपी के इस जिले में शुरू होगा बाईपास का निर्माण, नितिन गडकरी करेंगे शिलान्यास
यूपी में इस ताल क्षेत्र में वाटर बॉडी पर बनेगा दो लेन का पुल, 8 करोड़ रुपए जारी
यूपी में आउटसोर्स कर्मियों के लिए बड़ी खबर, जुगाड़ से नहीं हो पाएगा अब यह काम
रोहित शर्मा की करियर खतरे में है क्या रोहित अब नही खेलेंगे क्रिकेट
RCB vs CSK: क्या इस बार बैंगलोर पलटेगी इतिहास या फिर धोनी का चलेगा जादू?