सिद्धार्थनगर में श्रमिकों को सीएम योगी ने ऑनलाइन भेजे 26, 64,480 रुपये

सिद्धार्थनगर में श्रमिकों को सीएम योगी ने ऑनलाइन भेजे 26, 64,480 रुपये
siddharthnagar news

सिद्धार्थनगर.उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रम को सम्मान और संबल प्रदान करने के लिए प्रदेश के 23 लाख निर्माण श्रमिको को 230 करोड़ रूपये की धनराशि उनके खातों में आनलाइन अन्तरित किया. प्रत्येक श्रमिक के खाते में 1000 रूपये प्राप्त हुए है. जनपद सिद्धार्थनगर में 26648 श्रमिको को रू0 1000 की दर से सहायता राशि प्राप्त हुयी है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि  प्रधानमंत्री के आह्रवान पर आत्मनिर्भर भारत बनाने में श्रमिको का महत्वपूर्ण योगदान है. उन्होने कहा कि सामूहिक प्रयास से हमने कोरोना को रोका है. 

एनआईसी सिद्धार्थनगर में  बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. सतीश चन्द्र द्विवेदी,  विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही,  विधायक डुमरियागंज राघवेन्द्र प्रताप सिंह, तथा जिलाधिकारी दीपक मीणा, सीडीओ पुलकित गर्ग, सांसद प्रतिनिधि एस0पी0अग्रवाल, श्रम प्रवर्तन अधिकारी लीलाधर पाल, उपस्थित रहें तथा सभी ने पंजीकृत लाभार्थी श्रमिक छेदी, विन्द्रावती, ऊषा, बहउना, रामनयन को आपदा राहत सहायता योजना के तहत धनराशि वितरण का प्रमाण पत्र वितरित किया. उपर्युक्त लाभार्थी एनआईसी सिद्धार्थनगर में उपस्थित रहे.

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti