Stock Market: कुछ हफ्तों में 16% रिटर्न दे सकते हैं ये 3 शेयर
Stock Market: निफ़्टी इंडेक्स में 22,775 के ऑलटाइम हाइट के बाद 100 अंको के कलेक्शन के बाद एक बार फिर से तेजी दिख रही है। इंडेक्स लगातार तीन दिन प्रॉफिट (हरे) निशान में है। एचडीएफसी सिक्योरिटी के सीनियर हेड विनय राजौरी ने बताया कि निफ्टी को 21,710 के स्तर पर मजबूती बनी हुई है।
विनय राजौरी ने 3 stocks भी बताया जिसे 2-3 हफ्ते मो 12% - 16% रिटर्न मिल सकता हैंपहले है किर्लोस्कर ऑयल इंजन इस शेयर में खरीदारी की सलाह है इसके लिए टारगेट प्राइस 1,090 रुपए है, वही स्टॉप लॉस 863 रूपयो पर लगाने कि सलाह दी गई है। शॉर्ट में शेयर 16 फ़ीसदी का रिटर्न दे सकता है। किर्लोस्कर ऑयल के शेयर नहीं डेरी चार्ट पर नीचे झुके हुए ट्रेड लाइन से ब्रेकडाउन किया है, इसके प्राइस के साथ-साथ इसके वॉल्यूम में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है। वीकली चार्ट पर इसने हायर टॉप ओर हायर बॉटम का भी फॉर्मेशन किया है।
दूसरा है ब्लू स्टार शेयर में निवेश की सलाह है, इसके लिए टारगेट प्राइस 1,630 है जबकि स्टॉप लॉस 1,346 रुपए पर रखना है। शॉर्ट टर्म में शेयर निवेश कों को 12 फि़सदी का रिटर्न दे सकता है। ब्लू स्टार का शेयर पिछले दो हफ्तों से जारी कंसोलेशन से बाहर आ गया है, कीमत मैं उछाल के साथ-साथ इसके वॉल्यूम में भी बढ़ोतरी दिख रही है। इसके वीकली चार्ट में हायर टॉप और हायर बॉटम का भी फॉर्मेशन हुआ है जो बताता है कि प्राइमरी चार्ट में बुलिस है।
तीसरा है टीडी पावर सिस्टम इस शेयर को भी खरीदने की सलाह दी गई है, इसके लिए टारगेट प्राइस 374 रुपए है, वही स्टॉप लॉस 299 रुपए पर लगाना है। दो से तीन हफ्तों में ये शेयर 14 फि़सदी तक रिटर्न दे सकता है। टीडी पावर ने डेरी चार्ट पर कप और हैंडल से ब्रेकआउट दिया है, जो एक बुलिस पैटर्न है। ब्रेक आउट के साथ-साथ इसके वॉल्यूम में भी उछाल आया है और इसकी कीमत में भी बढ़ोतरी दिख रही है।