Stock Market: कुछ हफ्तों में 16% रिटर्न दे सकते हैं ये 3 शेयर

Stock Market: कुछ हफ्तों में 16% रिटर्न दे सकते हैं ये 3 शेयर
share marke news

Stock Market: निफ़्टी इंडेक्स में 22,775 के ऑलटाइम हाइट के बाद 100 अंको के कलेक्शन के बाद एक बार फिर से तेजी दिख रही है। इंडेक्स लगातार तीन‌ दिन प्रॉफिट (हरे) निशान में है। एचडीएफसी सिक्योरिटी के सीनियर हेड विनय राजौरी ने बताया कि निफ्टी को 21,710 के स्तर पर मजबूती बनी हुई है।

×
विनय राजौरी ने 3 stocks भी बताया जिसे 2-3 हफ्ते मो 12% - 16% रिटर्न मिल सकता हैं 

पहले है किर्लोस्कर ऑयल इंजन इस शेयर में खरीदारी की सलाह है‌ इसके लिए टारगेट प्राइस 1,090 रुपए है, वही स्टॉप लॉस 863 रूपयो पर लगाने कि सलाह दी गई है। शॉर्ट में शेयर 16 फ़ीसदी का रिटर्न दे सकता है। किर्लोस्कर ऑयल के शेयर नहीं डेरी चार्ट पर नीचे झुके हुए ट्रेड लाइन से ब्रेकडाउन किया है, इसके प्राइस के साथ-साथ इसके वॉल्यूम में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है। वीकली चार्ट पर इसने हायर टॉप ओर हायर बॉटम का भी फॉर्मेशन किया है।

दूसरा है ब्लू स्टार शेयर में निवेश की सलाह है, इसके लिए टारगेट प्राइस 1,630 है जबकि स्टॉप लॉस 1,346 रुपए पर रखना है। शॉर्ट टर्म में शेयर निवेश कों को 12 फि़सदी का रिटर्न दे सकता है। ब्लू स्टार का शेयर पिछले दो हफ्तों से जारी कंसोलेशन से बाहर आ गया है, कीमत मैं उछाल के साथ-साथ इसके वॉल्यूम में भी बढ़ोतरी दिख रही है। इसके वीकली चार्ट में हायर टॉप और हायर बॉटम का भी फॉर्मेशन हुआ है जो बताता है कि प्राइमरी चार्ट में बुलिस है। 

तीसरा है टीडी पावर सिस्टम इस शेयर को भी खरीदने की सलाह दी गई है, इसके लिए टारगेट प्राइस 374 रुपए है, वही स्टॉप लॉस 299 रुपए पर लगाना है। दो से तीन हफ्तों में ये शेयर 14 फि़सदी तक रिटर्न दे सकता है। टीडी पावर ने डेरी चार्ट पर कप और हैंडल से ब्रेकआउट दिया है, जो एक बुलिस पैटर्न है। ब्रेक आउट के साथ-साथ इसके वॉल्यूम में भी उछाल आया है और इसकी कीमत में  भी बढ़ोतरी दिख रही है।

On

ताजा खबरें

यूपी में मुख्यमंत्री दिखा सकते मेट्रो को हरी झंडी,इन रूटों पर चलेगी अंडरग्राउन्ड मेट्रो
यूपी में 4 फिट ऊंचा बना दिया रामवन गमन पथ, इन 12 गाँव वालों की बढी परेशानी
यूपी में इन कर्मचारियों को अब इतना मिलेगा भत्ता, योगी सरकार को भेजा प्रस्ताव
UPSRTC इन रूटों पर चला रहा है हजारों बस, महाकुंभ जाने में नहीं होगी कोई दिक्कत
बस्ती में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा का आरोप, डीएम से कारवाई की मांग
2025-26 के लिए आठ लाख करोड़ रुपए का बजट पेश कर सकती है योगी सरकार, इन चीजों पर हो सकता है फोकस
Aaj Ka Rashifal 15 January 2025: कुंभ, कन्या, सिंह, मिथुन, मकर, तुला, कर्क, वृश्चिक, वृषभ,मीन, मेष, धनु का आज का राशिफल
यूपी के इन दो जिलों के बीच बनेगा ग्रीन Expressway, एक घंटे का होगा सफर
2025 में गोरखपुर से मुंबई के बीच चलेगी स्लीपर वंदे भारत !, देंखे स्टॉपेज और क्या मिलेंगी सुविधा
यूपी में वक़्फ़ की इन संपत्तियों पर एक्शन शुरू! सीएम योगी के इस बयान के बाद तेज हुई कार्रवाई