राजस्थान सरकार ने टोक्यो पैरालंपिक में पदक जीतने वाले चार खिलाडिय़ों को दस करोड़ का इनाम दिया

जयपुर टोक्यो पैरालिंपिक खेलों में पदक जीतकर दुनियां में देश का नाम रोशन करने वाले राजस्थान की अवनी लेखड़ा, कृष्णा नागर, देवेन्द्र झाझडिय़ा एवं सुंदर गुर्जर का आज जयपुर में जोरदार स्वागत किया गया और राज्य सरकार ने उन्हें दस करोड़ रुपए का इनाम दिया। एसएमएस स्टेडियम में इनके सम्मान में आयोजित समारोह में राज्य सरकार द्वारा टोक्यो पैरालिंपिक में स्वर्ण पदक जीतने पर तीन करोड़, रजत पदक जीतने पर दो करोड़ और कांस्य पदक जीतने पर एक करोड रुपए इनामी राशि दी गई। जिसके तहत अवनि लेखड़ा को स्वर्ण और कांस्य पदक जीतने पर चार करोड रुपए, कृष्णा नागर को स्वर्ण पदक जीतने पर तीन करोड रुपए एवं देवेंद्र झाझरिया को रजत पदक जीतने पर दो करोड़ रुपए और सुंदर गुर्जर को कांस्य पदक जीतने पर एक करोड़ रुपए का चैक दिया गया। इसके साथ ही सरकार द्वारा प्रत्येक खिलाड़ी को सरकारी नौकरी, शहरी क्षेत्र में प्लॉट और ग्रामीण इलाके में 25 बीघा कृषि भूमि देने की भी घोषणा की गई।
इस अवसर पर खेल मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि प्रदेश में सरकार का सिर्फ एक ही लक्ष्य है, खेल और खिलाड़ी दोनों को आगे लाया जाए। इसी उद्देश्य से सरकार द्वारा प्रोत्साहन राशि में इजाफा करने के साथ ही आउट ऑफ द टर्म पॉलिसी बनाकर खिलाडिय़ों को नौकरी दी जा रही है ताकि भविष्य में कभी भी खिलाड़ी को जीवन यापन के लिए परेशानी का सामना ना करना पड़े।चांदना ने कहा कि आने वाले समय में भी राजस्थान के खिलाड़ी दुनियां में जीत का परचम लहराएंगे।
इससे पहले इन खिलाडिय़ों के जयपुर हवाई अड्डे पर पहुंचने पर चांदना ने उनकी अगवानी कर स्वागत किया। इस मौके पर चांदना ने कहा कि चारों खिलाड़ी आ गए हैं और राजस्थान ने उन्हें पलकों पर बैठा लिया हैं। उनका जोरदार स्वागत हुआ हैं। उन्होंने कहा कि इन खिलाडिय़ों ने दुनिया में राजस्थान का नाम रौशन किया है और बहुत ही खुशी का माहौल हैं। उन्होंने बताया कि खिलाडिय़ों के स्वागत के लिए बड़ा कार्यक्रम की योजना थी लेकिन कोरोना के मद्देनजर हाल में जारी गाइडलाइन के कारण केवल विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी लोग इनका स्वागत करेंगे। हवाई अड्डे पर प्रशंसकों की भीड़ को देखकर उन्होंने कहा कि कोरोना गाइड लाइन नहीं होती तो यह माहौल अलग ही होता।इस दौरान हवाई अड्डे पर प्रशंसकों की भीड़ जमा हो गई और ढोल नगाड़ों के साथ खिलाडिय़ों का साफा पहनाकर, गुलदस्ते देकर एवं फूलमालाएं पहनाकर जबरदस्त स्वागत किया गया।
इस मौके पर अवनी लेखड़ा ने कहा कि वह अपना स्वर्ण पदक पूरे देश को समर्पित करना चाहती हूं। उन्होंने कहा कि वह लड़कियां आगे बढ़ें और खेलों में वे बहुत अच्छा कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि बेटियों पर विश्वास करके उन्हें खेलों में भेजना चाहिए, वे बड़ा मुकाम हासिल कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि आज वह बहुत खुश हैं। अपने शानदार प्रदर्शन के लिए उन्होंने कहा कि उन्हें परिवार सहित सभी का सहारा और हिम्मत मिली।