एनसीसी कैडेटों को देश के प्रति जागरूक किया

एनसीसी कैडेटों को देश के प्रति जागरूक किया
Dainik Bhartiya Basti

जौनपुर  5 यूपी आई कंपनी, एनसीसी  के कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल आर एस मोनी के निर्देशन में ऑनलाइन, 5 यूपी कंपनी, जौनपुर में चल रही  . साप्ताहिक ऑनलाइन, एक भारत श्रेष्ठ भारत - 23 से 28 अगस्त तक चलेगा, उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ डायरेक्टरेट, उत्तर प्रदेश डायरेक्टरेट होस्ट और मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ डायरेक्टरेट गेस्ट के तौर पर वर्कआउट कर रहे हैं . जिसे ऑनलाइन क्लास को चलाने का मकसद एक भारत संपूर्ण भारत, इसमें तीनों राज्यों के कैडेट्स अपने ज्ञान और कला का प्रदर्शन जिसमें 3 राज्यों के भौगोलिक रहन-सहन खाना पीना , क्विट इंडिया मूवमेंट, कारगिल हीरो, पोस्टर मेकिंग कंपटीशन और अंत में क्विज कंपटीशन कराया गया , जिससे बच्चों में आत्मबल बढ़ाना, देश के प्रति जागरूक करना तथा आगे की ओर अग्रसर करना एकता में विविधता का मतलब समझाना है . उत्तर प्रदेश के 125  एनसीसी कैडेट  और मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के 125 एनसीसी कैडेट भाग ले रहे हैं यह ऑनलाइन क्लास लाइव यूट्यूब पर भी दिखाया जा रहा है जोकि पहली बार शुरू हुआ है उत्तर प्रदेश डायरेक्टरेट की तरफ से, जिस के द्वारा भारत के कोने कोने के एनसीसी कैडेट लाभान्वित हो रहे हैं .

On