नामीबिया ने घोषित की टी-20 विश्व टीम

विंडहोक नामीबिया ने अगले महीने यूएई और ओमान में खेले जाने वाले आईसीसी टी-20 विश्व कप के लिए शुक्रवार को अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी। टीम में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर डेविड वीस को भी चुना गया है, जिन्होंने हाल ही में नामीबिया टीम के लिए चलीफाई किया था। पहली बार टी-20 विश्व कप में शामिल हुई नामीबिया की टीम प्रतिस्पर्धी ग्रुप ए में राउंड वन के मुकाबले खेलेगी। टीम का नेतृत्व गेरहार्ड इरास्मस करेंगे। इन मुकाबलों में जीतने के बाद वह सुपर 12 चरण में प्रवेश करेगी।
तेज गेंदबाजी ऑल राउंडर डेविड वीस ने 2016 तक छह वनडे और 20 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले थे। उन्हें घरेलू टी-20 सर्किट का काफी अनुभव है। 2019 में विश्व कप चलीफायर के बाद से सलामी बल्लेबाज जीन-पियरे कोत्जे और स्पिनर जिवागो ग्रोएनवाल्ड ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को समय दिया है। निको डेविन जैसे युवा खिलाडिय़ों के अच्छे प्रदर्शन करने के चलते क्रिस्टी विलजोएन जैसे अनुभवी खिलाडिय़ों को टीम में जगह नहीं मिली है।
इसके अलावा अन्य युवा खिलाड़ी लेग स्पिन ऑल राउंडर निकोल लॉफ्टी-ईटन पर भी सबकी नजरें होंगी। वहीं माइकल वैन लिंगेन ने भी अभी तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट नहीं खेला है।
नामीबिया के शुरुआती मुकाबले कड़े हैं। वह 19 अक्टूबर को श्रीलंका के खिलाफ मैच से अपना अभियान शुरू करेगा।
Read Below Advertisement
रिजर्व खिलाड़ी : मॉरीशस न्गुपिता।