Mobile के जरिए हो सकते हैं ये स्कैम! बच कर रहें वरना हो सकता है लाखों का नुकसान
Leading Hindi News Website
On
Mobile Phone Scam: आज के जनरेशन में हर किसी के पास खुद का मोबाइल फोन है. बच्चे, बूढ़े,जवान सभी के पास फोन मौजूद है परंतु जितना ही फोन आवश्यक है उतना ही फोन हानिकारक भी है. वर्तमान में, भारत में 114.36 करोड़ लोगों के पास स्मार्टफोन मौजूद है. स्मार्टफोन के आने से भारत में लोगों के बीच कई सारी जानकारियां आसानी से पहुंच जाती हैं साथ ही लोग स्मार्टफोन के जरिए, देश के किसी भी कोने मे रह रहे उनके रिश्तेदार या जान पहचान के लोगों से वीडियो कॉल कर सकते हैं.
- सर्वप्रथम अपने गूगल क्रोम को खोलें और राइट साइड में दिए गए तीन डॉट पर क्लिक करें!
- तीन डॉट पर क्लिक करने के बाद दिए गए सेटिंग ऑप्शन पर चले जाएं.
- सेटिंग का ऑप्शन खोलते ही थोड़ा नीचे स्क्रॉल करने के बाद आपको साइट सेटिंग का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करते ही आपको लोकेशन और कैमरा का ऑप्शन नजर आएगा.
- लोकेशन पर क्लिक करके इसको ऑफ कर दें और इसी तरह कैमरा पर क्लिक करके इसे भी ऑफ कर दें.
- इसके पश्चात इस क्रम में नीचे को स्क्रॉल डाउन करेंगे तो आपको डाटा स्टोरेज का ऑप्शन नजर आएगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपको यह मालूम चल जाएगा की आपके कितने डाटा किन-किन वेबसाइट के पास जा रहे हैं.
- डाटा स्टोरेज में ही नीचे दिए गए ऑप्शन डिलीट ऑल डाटा पर क्लिक करके आप मौजूद सभी डाटा वहां से फौरन डिलीट कर दें.
अब आपका स्मार्टफोन बिलकुल सेफ है, और आप होने वाले किसी भी स्कैम में नहीं फंस पाएंगे.
On