Indian Railway में नौकरियों की बहार, 1Oवीं पास भी कर सकते हैं आवेदन, यहां जानें पूरा प्रॉसेस फीस
Sarkari Jobs News

RRB RPF Notification 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने भारतीय रेलवे के लिए दो अधिसूचनाएं जारी की हैं. रेलवे ने रेलवे सुरक्षा बल और रेलवे सुरक्षा विशेष बल नौकरियां निकाली हैं. रेलवे सुरक्षा बल के लिए 452 उप-निरीक्षक (कार्यकारी) और रेलवे सुरक्षा विशेष बल में 4,208 कांस्टेबल (कार्यकारी) रिक्तियों के लिए अधिसूचना जारी की गई है.
RRB आरपीएफ कांस्टेबल, एसआई भर्ती 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 अप्रैल से शुरू हो चुकी है और लास्ट डेट 14 मई है.
कांस्टेबल (कार्यकारी) के लिए, आवेदकों की आयु 1 जुलाई, 2024 को 18-28 वर्ष के बीच होनी चाहिए. SI के लिए, कट-ऑफ तिथि के अनुसार उनकी आयु 20-28 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
इसमें COVID-19 महामारी के कारण निर्धारित सीमा से अधिक आयु सीमा में 3 वर्ष की एक बार की छूट शामिल है. ऊपरी आयु सीमा में और छूट आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए लागू होगी.
दोनों पदों के लिए आवेदन शुल्क एससी, एसटी, पूर्व सैनिक, महिला, अल्पसंख्यक या आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग (ईबीसी) के उम्मीदवारों को छोड़कर सभी उम्मीदवारों के लिए 500 है. अधिसूचना में कहा गया है कि कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) में उपस्थित होने के बाद शुल्क का एक हिस्सा वापस कर दिया जाएगा.
आवेदकों को अपने फॉर्म RRB की संबंधित वेबसाइटों पर जमा करने होंगे.
RRB Websites की लिस्ट आप यहां देख सकते हैं-
https://indianrailways.gov.in/railwayboard/view_section.jsp?lang=0&id=0,7,1281
नौकरियों की और खबरें पढ़ने के लिए पढ़ते रहें भारतीय बस्ती