13 मांगों को लेकर लेखपालों ने दिया धरना
रुधौली विधायक (Rudhauli mla) संजय प्रताप जायसवाल को लेखपाल संघ अध्यक्ष प्रशान्त कुमार सिंह की अगुवाई में ज्ञापन सौंपा गया.
विधायक ने कुछ मांगो का निदान कराने का आश्वासन दिया.
अध्यक्ष प्रशान्त सिंह के अनुसार मांगो में एसी विसंगति, वेतन उच्चीकरण, प्रोन्नति कादर रिव्यू, पेन्शन विसंगति, भत्ता, ई-डिस्ट्रिक्ट योजना मानदेय, राजस्व लेखपाल का पद नाम परिवर्तन, आरआई सेवा नियमावली 2018 को प्रख्यापित करना, स्मार्ट फोन के लिए डाटा उपलब्ध कराना, आधारभूत सुबिधायें व संसाधन, राजस्व टास्क फोर्स सहित अन्य मांगे शामिल है.
इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष विद्याधर दुबे, अंकित चौधरी, पंकज सिंह, भाष्कर वर्मा, जयंती शुक्ला, अनन्त कुमार, वृजेन्द्र, धर्मेन्द्र, राम नयन पाण्डेय, अनन्त धर दुबे, कुमारी पूजा, कविता वर्मा, बिंदु वर्मा, गिरदेव, जगदीश आदि लेखपाल मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें: बस्ती: सरदार पटेल जयंती पर भाजपा की पदयात्रा में उमड़ा जनसैलाब, “एक भारत-श्रेष्ठ भारत” के नारों से गूंजा कप्तानगंजऔर Rudhauli Basti News के लिए क्लिक करें लिंक पर – Rudhauli Basti News
यह भी पढ़ें: शिक्षक एमएलसी चुनाव की रणनीति बनाने बस्ती पहुंचे बेसिक शिक्षा मंत्री
ताजा खबरें
About The Author

.jpg)