Rising village plan : DM Basti ने दिया कार्य पूरा कराने का निर्देश
DM Basti ने कहा कि एक सप्ताह में अधिकारियों ने गांवों का भ्रमण कर विभिन्न कमियों को ढूंढ़ लिया है.अब विभागों का दायित्व है कि वह उन कमियों को दूर करायें.उन्होंने कमियों को दूर कराने के लिए सभी विभागों को 7 सप्ताह की कार्ययोजना तैयार कराने का निर्देश दिया है.
Basti DM ने कहा कि प्रत्येक सप्ताह अधिकारी छः भ्रमण करें.प्रातः 9.30 से 10.30 बजे तक कार्यालय में बैठें, लोगों की समस्या सुनें.11.00 बजे से क्षेत्र भ्रमण करें तथा विकास कार्यों का सत्यापन करें.जिलाधिकारी ने कहा कि योजनाएं कागजों पर अच्छी रिपोर्ट लेकर आती हैं परन्तु क्षेत्र में जाकर हकीकत कुछ और मिलती है.अब योजनाओं को धरातल पर उतारना होगा.
यह भी पढ़ें: बस्ती के 91 वर्षीय राम दत्त जोशी ने किया ‘मन की बात’ काव्य संग्रह का लोकार्पण, जीवन के अनुभवों को दिया स्वरDM Basti ने कहा-
DM Basti ने कहा कि राईजिंग विलेज योजना के तहत स्वच्छता सर्वोच्च प्राथमिकता है. गांवों के प्रत्येक प्रवेश स्थान से लेकर पूरे गांव में स्वच्छता रहे, कूड़ा-करकट गड्ढों में रहे, सूखा एवं गीला कूड़ा अलग-अलग गड्ढों में डाला जाये, प्लास्टिक एकत्र करके कबाड़ी को बेचें और ग्राम सभा की आमदनी बढ़ायें.स्कूल, पंचायत भवन, आंगनबाड़ी केन्द्र, स्वास्थ्य उपकेन्द्र एवं अन्य सरकारी भवन की नियमित साफ-सफाई करायें.
यह भी पढ़ें: बस्ती में मिशन शक्ति कार्यक्रम में बालिकाओं ने रखी अपनी बात, जिलाधिकारी ने दिए हौसला बढ़ाने वाले संदेशजिलाधिकारी ने कहा कि गांवों के सभी सरकारी भवनों का कायाकल्प किया जाये.भवन में अच्छे नारे लिखवायें, चित्रकारी करायें, विद्युत कनेक्शन करायें, गैस सिलेण्डर की उपलब्धता रखें.
बैठर में अफसर रहे मौजूद
बैठक में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/बी0डी0ओ0 रामनगर प्रेमप्रकाश मीना ने अपने ब्लाक के सातों सप्ताह के कार्यक्रम की कार्ययोजना का पावर प्वाइंट प्रेजेन्टेशन प्रस्तुत किया.साथ ही डीपीआरओ ब्रह्मचारी दूबे तथा बीएसए अरूण पाठक ने विभागीय कार्यों की कार्ययोजना प्रस्तुत किया.
इसमें सीडीओ अरविन्द पाण्डेय, सीएमओ डा0 ए0के0 गुप्ता, डिप्टी सीएमओ डा0 फखरेयार हुसेन, पीडी आर0पी0 सिंह, एस0के0 सिंह, धर्मदेव त्रिपाठी, मीनाक्षी वर्मा, सभी सीडीपीओ, बीडीओ, एबीएसए तथा प्रभारी चिकित्साधिकारीगण एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे.
यह भी पढ़ें: डीएम ने छात्राओं को खिलाया एलबेण्डाजोल की गोली
ताजा खबरें
About The Author
.jpg)