प्रधानमंत्री का स्वाधीनता दिवस के पर्व पर राष्ट्र के नाम संदेश का अपना विशेष महत्व होता है। इस वर्ष स्वाधीनता दिवस पर जिस प्रकार से पीएम मोदी (Pm Narendra Modi) ने कश्मीर (Kashmir) के निर्णय के साथ ही स्वच्छता, जल संचयन आदि मुद्दों पर बेबाक राय रखी उससे निश्चित रूप से यह विश्वास मजबूत हुआ है कि सरकार इस दिशा में पहल करेगी। वैसे सभी प्रधानमंत्री अपने समय काल के अनुरूप देश को नई दिशा देते रहे हैं किन्तु इस सत्य को स्वीकार करना ही होगा कि पीएम मोदी देश केे बहुसंख्यकों का विश्वास जीतने में सफल रहे हैं। जन विश्वास बना रहे इसके लिये सरकार को जमीनी सवालों को लेकर परिणाम केन्द्रित प्रयास करने होंगे।