Birthday पर विश करने वालों को पीएम मोदी ने दिया खास रिप्लाई

Birthday पर विश करने वालों को पीएम मोदी ने दिया खास रिप्लाई
Untitled 23

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को 69वां जन्मदिन मनाया. इस दौरान वह गुजरात में थे और सरदार सरोवर बांध में पानी भरने के गवाह रहे.

मंगलवार रात  11.35 बजे प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया कि ‘आज, सभी क्षेत्रों के लोगों ने अपनी शुभकामनाएं दी हैं. हजारों लोगों ने कीमती यादों की तस्वीरें साझा की हैं. मैं आपके अभिवादन के लिए आप सभी का आभारी हूं. मैं इस अटूट स्नेह और समर्थन से अपार शक्ति प्राप्त करता हूं.??’

मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी ने मां हीरा बा से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया.

sardar sarovar dam, kevdia, narendra modi, narendra modi birthday, सरदार सरोवर बांध, नरेंद्र मोदी, नरेंद्र मोदी का जन्मदिन, gujarat,गुजरात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे केवड़िया

प्रधानमंत्री अपने जन्मदिन के मौके पर पीएम मोदी मंगलवार को गुजरात (Gujarat) स्थित केवड़िया (kevadia) पहुंचे. यहां उन्होंने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ‘आज निर्माण और सृजन के देवता विश्वकर्मा जी की जयंती है. नए भारत के निर्माण के जिस संकल्प को लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं, उसमें भगवान विश्वकर्मा जैसी सृजनशीलता और बड़े लक्ष्यों को प्राप्त करने की इच्छाशक्ति बहुत आवश्यक है.’

पीएम ने कहा कि ‘आज जब मैं आपसे बात कर रहा हूं तो सरदार सरोवर बांध और सरदार साहब की दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा, दोनों ही उनकी इच्छाशक्ति और संकल्पशक्ति के प्रतीक है. मुझे विश्वास है कि उनकी प्रेरणा से हम नए भारत से जुड़े हर संकल्प को सिद्ध करेंगे और हर लक्ष्य को प्राप्त करेंगे.’

पहली बार बांध को भरा देखा

उन्होंने कहा कि हमने पहली बार सरदार सरोवर बांध को पूरा भरा हुआ देखा है. एक समय था जब 122 मीटर के लक्ष्य तक पहुंचना ही बड़ी बात थी लेकिन 5 वर्ष के भीतर 138 मीटर तक सरदार सरोवर का भर जाना, अद्भुत और अविस्मरणीय है.’

पीएम ने कहा कि ‘आज केवड़िया में तालाबों, झीलों, नदियों की साफ-सफाई का काम किया जा रहा है. आने वाले दिनों में बड़े स्तर पर वृक्षारोपण का भी काम होना है. ये अभिनंदनीय, सराहनीय कार्य है. यही वो प्रेरणा है जिसके आधार पर जल जीवन मिशन आगे बढ़ने वाला है.’

पीएम मोदी ने Sardar Srovar Dam भरने पर जताई खुशी

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti