Gujarat Politics: भूपेंद्र पटेल होंगे गुजरात के नए मुख्यमंत्री, कल होगी शपथ

Gujarat Politics: भूपेंद्र पटेल होंगे गुजरात के नए मुख्यमंत्री, कल होगी शपथ
bhupendra patel

अहमदाबाद (आभा). विजय रूपाणी के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद गुजरात में सियासी संकट को सुलझाने के लिए रविवार को विधायक दल की बैठक हुई. इसमें राज्य के नए मुख्यमंत्री के नाम का फैसला भी हो गया. गुजरात के अगले मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल होंगे. पर्यवेक्षक और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मीडिया के सामने उनके नाम का एलान करते हुए कहा कि आजहुई बैठक में पटेल को विधायक दल का नेता चुना गया है.

इस बीच भूपेंद्र पटेल राज्यपाल आचार्य देवव्रत से मुलाकात करने राजभवन पहुंचे. पटेल राज्यपाल से मुलाकात कर उन्हें भाजपा विधायक दल की बैठक में नेता चुने जाने से संबंधित पत्र सौंपा. वे सोमवार को गुजरात के नए मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. कई रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि कल वे अकेले ही शपथ ग्रहण कर सकते हैं. मंत्रियों के नाम पर फैसला बाद में किया जाएगा.

 प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि गुजरात के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल कल शपथ लेंगे. कोई और नहीं मंत्री या उपमुख्यमंत्री पद का शपथग्रहण नहीं होगा. 

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी ट्वीट करके भूपेंद्र पटेल को बधाई दी. नड्डा ने ट्वीट में लिखा कि भूपेंद्र पटेल को भूपेंद्र पटेल को गुजरात में भाजपा के विधायक दल का नेता चुने जाने पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं. मुझे विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आप पूरी निष्ठा व समर्पण भाव से गुजरात की विकास यात्रा और जनकल्याण के कार्यों को नई ऊर्जा व गति प्रदान करेंगे.

 गुजरात में मुख्यमंत्री बनने जा रहे भूपेंद्र पटेल ने चुने जाने के बाद अपने सबसे पहले बयान में कहा कि विकास के काम आगे बढ़ाएंगे. उन्होंने कहा कि मैं नरेंद्र मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा का तहेदिल से आभार मानता हूं. विकास के जो काम बाकी हैं उन्हें बिना टूटे आगे बढ़ाएंगे. संगठन को साथ लेकर आगे बढ़ाएंगे.

On