DM अयोध्या ने इन अधिकारियों के वेतन रोकने के दिए निर्देश

DM अयोध्या ने इन अधिकारियों के वेतन रोकने के दिए निर्देश
Untitled 211

अयोध्या.(Ayodhya) उत्तर प्रदेश स्थित अयोध्या के तहसील मिल्कीपुर में सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर मामलों का निस्तारण हुआ.

जिलाधिकारी अयोध्या (DM Ayodhya) अनुज कुमार झा (Anuj Kumar Jha) व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी  (Sp ayodhya Asish Tiwari) ने प्राप्त जन शिकायतो को सम्बन्धित विभाग के अधिकारियो को निर्धारित समय सीमा के भीतर गुणवत्ता परक निस्तारण करने के निर्देश दिये.

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सावित्री निवासी भटपुरवा के पति के मृत्यु 02 मई 2019 को हो जाने के बाद अभी तक वरासत दर्ज नही होने पर एसडीएम मिल्कीपुर को स्वंय जांच कर 3 दिन में आख्या देने का निर्देश दिया.

गोरखपुर–लखनऊ इंटरसिटी 11 घंटे लेट, एयरपोर्ट की उड़ानें भी घंटों अटकीं यह भी पढ़ें: गोरखपुर–लखनऊ इंटरसिटी 11 घंटे लेट, एयरपोर्ट की उड़ानें भी घंटों अटकीं

अयोध्या जिलाधिकारी ने कहा-

कहा कि प्रतीत होता है कि निर्विवाद प्रकरण होने पर भी बिना आधार के वाद दर्ज कर विवादित प्रकरण बनाया गया है तथा वरासत दर्ज न कर आवेदिका को वंचित किया गया है.

यूपी के हर जिले में अलर्ट जारी! कोहरे और ठंड पर सरकार की नई गाइडलाइन लागू यह भी पढ़ें: यूपी के हर जिले में अलर्ट जारी! कोहरे और ठंड पर सरकार की नई गाइडलाइन लागू

सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 217 प्रकरण प्राप्त हुए जिसमें से 5 प्रकरणों का मौके पर निस्तारित किया गया अन्य सभी प्रकरणो को सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को यथाशीघ्र निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया.

यूपी में इस तारीख़ से बटेगा फ्री राशन यह भी पढ़ें: यूपी में इस तारीख़ से बटेगा फ्री राशन

अयोध्या, Ayodhya news, Ayodhya news, Ayodhya-Faizabad, Milkipur, Milkipur tehsil, Ayodhya police,अयोध्या समाचार, अयोध्या की खबर, अयोध्या-फैजाबाद, मिल्कीपुर, मिल्कीपुर तहसील, अयोध्या पुलिस
तस्वीर- भारतीय बस्ती

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायतो के निस्तारण में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियो का वेतन प्रकरणों के निस्तारण होने तक रोकने के निर्देश दिये.

DM Ayodhya ने दिया वेतन रोकने के निर्देश

उन्होंने कहा कि पोर्टल पर 450 डिफाल्टर प्रकरण है. उन्होंन जिन अधिकारियो के पास सर्वाधिक लम्बित प्रकरण है उनको प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिये तथा जिन अधिकारियो के स्तर पर 10 से अधिक प्रकरण डिफाल्टर है के वेतन रोकने के निर्देश दिये.

उन्होंने कहा कि प्रकरणो के प्राप्त होते ही उसे यथाशीघ्र निस्तारित करे लम्बित प्रकरणो का प्रभाव जनपद की रैकिंग पर पड़ता है जिन अधिकारियो के स्तर पर अधिक प्रकरण लम्बित है उनके ऊपर भी कार्यवाही की जायेगी.

इस हेतु जिलाधिकरी ने लम्बित प्रकरणो की सूची विभागवार आज ही उपलब्ध कराने के निर्देश दिये.

इन मुद्दों पर भी जिलाधिकारी अयोध्या ने दिए निर्देश

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने दूर्गा पूजा कमेटी के साथ समय से बैठक करने तथा मूर्ति स्थापना, विसर्जन स्थल, विसर्जन के रास्ते का स्थलीय निरीक्षण करने तथा वहाॅ साफ-सफाई, पेयजल, प्रकाश आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये.

इस अवसर पर विधायक मिल्कीपुर गोरखनाथ बाबा, ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट जयेन्द्र कुमार, सीएमओ, डीडीओ, पीडी, एसडीएम मिल्कीपुर सहित अन्य विभागो के अधिकारी उपस्थित थे.

यह भी पढ़ें: पीएम के जन्म दिन पर राज्य मंत्री ने किया प्रदर्शनी का उद्घाटन

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti