DM Ayodhya और SP ने किया थाने का निरीक्षण

DM Ayodhya और SP ने किया थाने का निरीक्षण
Untitled 22

अयोध्या के जिलाधिकारी (DM Ayodhya) अनुज कुमार झा व एसएसपी आशीष तिवारी ने थाना कुमारगंज का किया निरीक्षण निरीक्षण में परिसर की साफ-सफाई अच्छी पायी गई.

एक हिस्से में जल भराव होने पर जिलाधिकारी ने वहां पर डीपीआरओ के माध्यम से सोख्ता गड्ढे बनवाने हेतु निर्देशित किया.

निरीक्षण में महिला के विरूद्ध अपराधो में 8 प्रकरण मिले विवेचनाधीन पाये गये, 03 महिलाएं लापता बताई गई. जिलाधिकारी ने इन महिलाओ की शीघ्र बरामदगी हेतु एसएचओ को निर्देशित किया.

यह भी पढ़ें: गोरखपुर-बस्ती समेत इन जिलों के यात्रियों की बढ़ेंगी मुश्किलें, रेलवे ने महीनों तक रद्द की कई ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट

DM Ayodhya ने कहा-

इस दौरान तहसील दिवस रजिस्टर का भी अवलोकन किया जिसमें माह अगस्त तक पेडिंग निल थी.

दिनांक 05 सितम्बर 2019 की एक शिकायत में संबंधित एसआई संतराज द्वारा बताया गया कि एसडीओ हैडिल द्वारा विद्युत कर्मी न भेजने के कारण गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण नहीं हो पाया जिस पर जिलाधिकारी ने अबिलम्ब स्पष्टीकरण प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया.

इस अवसर पर जिलाधिकारी (Dm Ayodhya) ने थाना दिवस रजिस्टर का भी अवलोकन किया. उन्होंने कहा कि थाना दिवस पर प्रत्येक लेखपाल एवं बीट कांसटेबल कम से कम 01 प्रकरण का मौके पर निस्तारण अवश्य कराये. निरीक्षण में भूमि विवाद रजिस्टर अपडेट नही पाया गया.

यह भी पढ़ें : DM अयोध्या ने इन अधिकारियों के वेतन रोकने के दिए निर्देश

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti