भाजपा नेताओं ने किया पर्यावरण सुरक्षा का आह्वान, बांटे कैरी बैग

भाजपा नेताओं ने किया पर्यावरण सुरक्षा का आह्वान, बांटे कैरी बैग
7 5

बस्ती Basti . भारतीय जनता पार्टी (BJP) द्वारा चलाये जा रहे सेवा सप्ताह (Sewa saptah) कार्यक्रम के दूसरे दिन रविवार को सदर विधायक दयाराम चौधरी ने मुंडेरवा मण्डल में मण्डल संयोजक कुलदीप शर्मा द्वारा मुंडेरवा बाजार में कैरी बैग ( कपड़े का झोला )वितरित किया.

कार्यक्रम में बस्ती सदर विधायक दयाराम चौधरी (Dayaram chaudhary), जिला संयोजक अमित शुक्ला, विधानसभा प्रभारी सरोज बाबा , सह संयोजक अभिनव उपाध्याय , नगर मण्डल संयोजक राजन ठाकुर द्वारा दुकानदारों को झोला वितरण किया और आग्रह किया कि प्लास्टिक बैग का इस्तेमाल न करे .

इसी क्रम में शाम को कम्पनी बाग सब्जी मंडी में अभिनव उपाध्याय के संयोजन में झोला वितरण कराया गया . अभिनव उपाध्याय ने कहा कि प्लास्टिक के कारण पर्यावरण दूषित हो रहा है.

यह भी पढ़ें: बस्ती में 31 लाख की लागत से बन रही सीसी रोड, नेहा वर्मा ने किया रोड का औचक निरीक्षण

सेवा सप्ताह में बोले अभिनव उपाध्याय-

उन्होंने कहा कि  प्लास्टिक कचरों में पड़ने के बाद भी लम्बे समय तक खराब नही होता है अधिकांशतः लोग इसमें खराब खाद्य सामग्री सड़क पर कूड़े में फेक देते है जिसे गौवंश खाकर गम्भीर बीमारियों से ग्रसित हो जाते है.

यह भी पढ़ें: गोरखपुर-बस्ती समेत इन जिलों के यात्रियों की बढ़ेंगी मुश्किलें, रेलवे ने महीनों तक रद्द की कई ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट

कहा कि हम सभी को संकल्प लेना होगा और लोगों को जागरूक करना होगा कि प्लास्टिक का उपयोग बन्द करके झोले का उपयोग करें.

यह भी पढ़ें: बस्ती में गांव की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे का आरोप

कार्यक्रम में मुख्य रूप से पवन कसौधन , राजन मिश्र , राजकुमार शुक्ला, आलोक पांडेय , लाल चन्द्र चौधरी, शरद रावत , रवि श्रीवास्तव, अंकित चौधरी, धर्मराज मौर्या, अमित शर्मा ,रमा पति चौधरी, मोनू चौधरी, इंद्रजीत चौधरी, सुभाष जयसवाल, अजय पाण्डेय,संजय पाण्डेय जगदम्बा चौधरी आदि लोग उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें: भाजपा ने वृद्धा आश्रम में चलाया स्वच्छता अभियान

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti