MV Act और बिजली के बढ़े दामों के खिलाफ Youth Congress ने किया प्रदर्शन
इसके साथ ही नये यातायात नियमों के नाम पर लोगों के उत्पीड़न, भय दिखाकर वसूली आदि सवालों को लेकर भारतीय युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष (Youth Congress) आदित्य त्रिपाठी के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने शनिवार को राज्यपाल को सम्बोधित 5 सूत्रीय ज्ञापन उप जिलाधिकारी सदर को सौंपा.
ज्ञापन सौंपते हुये युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव अंकुर वर्मा ने कहा कि नये यातायात नियमों के नाम पर जनता का खुला शोषण कर उन्हें भयभीत किया जा रहा है. सिद्धार्थनगर जनपद के सकरापार चौकी प्रभारी और पुलिस कर्मियों ने तो एक युवक को इतनी बुरी तरह पीटा की उसकी हालत गंभीर है. लोग डरे हुये हैं और कुछ लोगों ने तो वाहनों से चलना तक बंद कर दिया है. मांग किया कि जांच के नाम पर युवक को पीटने वाले पुलिस कर्मियों को तत्काल बर्खास्त किया.

Ankur Verma ने कहा-
अंकुर वर्मा ने कहा कि भाजपा की सरकार जन विरोधी कानूनों को लागू कर नागरिक अधिकारों का हनन कर रही है. कहा कि विद्युत मूल्य दरों में 12 प्रतिशत की वृद्धि से लोगों की कमर टूट जायेगी.
यह भी पढ़ें: बस्ती के 91 वर्षीय राम दत्त जोशी ने किया ‘मन की बात’ काव्य संग्रह का लोकार्पण, जीवन के अनुभवों को दिया स्वरराष्ट्रीय सचिव अंकुर वर्मा ने कहा कि जिन-जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकारें हैं वहां यातायात नियमों के नाम पर कोई उत्पीड़न नहीं किया जा रहा है न ही बिजली दरों में वृद्धि की गई है. भाजपा की सरकारें पूरी तरह से जन विरोधी रवैया अपना रही है. समय आने पर मतदाता इसका करारा जबाब देंगे.
Youth Congress जिलाध्यक्ष ने कहा
जिलाध्यक्ष आदित्य त्रिपाठी ने कहा कि विद्युत दरों में वृद्धि, नये यातायात नियमों के नाम पर लोगों के उत्पीड़न के सवाल को लेकर अति शीघ्र निर्णायक आन्दोलन छेड़ा जायेगा.
ज्ञापन देने वालों में संदीप श्रीवास्तव, विश्वनाथ चौधरी, साधूशरन आर्य, दुर्गेश त्रिपाठी, पंकज दूबे, विवेक श्रीवास्तव, रूपेश पाण्डेय, पवन वर्मा, सर्वेश शुक्ल, शिवम शुक्ल, सत्येन्द्र मिश्र, तलाउल्लाह सिद्दीकी, शोभित गुप्ता, याकूब खान, डब्लू सिंह राना, अभिषेक सिंह, रंजीत चौहान, विकास वर्मा, लवकुश गुप्ता, राम प्रसाद चौधरी, सन्तोष कन्नौजिया, राजेश यादव, आशीष पटेल, विनीत कुमार, अब्दुल्लाह, विकास के साथ ही कांग्रेस, युवा कांग्रेस के पदाधिकारी शामिल रहे.
यह भी पढ़ें: Economy Slow down पर वित्त मंत्री ने कहा – महंगाई नियंत्रण में
ताजा खबरें
About The Author
.jpg)
.jpg)