शिक्षक एमएलसी चुनाव की रणनीति बनाने बस्ती पहुंचे बेसिक शिक्षा मंत्री
बतौर मुख्य अतिथि बैठक को संबोधित करते हुए बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने कहा कि ‘भाजपा (BJP) पहली बार पूरे प्रदेश में शिक्षक एमएलसी (MLC) अपने टिकट पर लड़ाने का निर्णय लिया है. आगामी एक अक्टूबर से इस चुनाव के लिए मतदाता बनाए जाने का कार्य शुरू हो रहा है. इसके पूर्व ही व्यवस्था में लगे सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी अपने अपने ब्लाक में अधिक से अधिक मतदाता बनाने के लिए जिम्मेदारी से अपने दायित्वों का निर्वहन करें. जिससे पार्टी के द्वारा दी गयी जिम्मेदारी पर हम सभी खरा उतरें. ‘
उन्होंने कहा कि ‘यह चुनाव समाज के सबसे बड़े प्रबुद्ध वर्ग का चुनाव है. नम्रता पूर्वक हम विद्यालयों में जाकर शिक्षकों को मतदाता बनाएंगे. शिक्षक समाज का ओपिनियन मेकर होता है. समाज को सही दिशा और मार्गदर्शन देने में अध्यापकों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है. भाजपा शिक्षक एमएलसी चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी.’
यह भी पढ़ें: बस्ती में मिशन शक्ति कार्यक्रम में बालिकाओं ने रखी अपनी बात, जिलाधिकारी ने दिए हौसला बढ़ाने वाले संदेशविशिष्ट अतिथि भाजपा गोरखपुर के क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं चुनाव संयोजक सज्जन मणि त्रिपाठी ने कहा कि ‘बड़ा लक्ष्य बनाकर हम सभी को अधिक से अधिक से वोटर बनाना है. पार्टी का लक्ष्य है कि पंचायत से पार्लियामेंट तक भारतीय जनता पार्टी का प्रतिनिधित्व हो. इसके इस अहम चुनाव में हम सभी को जो जिम्मेदारी मिली है, उसका ठीक उपयोग हो सके.’
यह भी पढ़ें: बस्ती: सरदार पटेल जयंती पर भाजपा की पदयात्रा में उमड़ा जनसैलाब, “एक भारत-श्रेष्ठ भारत” के नारों से गूंजा कप्तानगंजबैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष पवन कसौधन एवं संचालन जिला चुनाव संयोजक विवेकानंद मिश्र ने किया. बैठक में भाजपा मीडिया संपर्क प्रमुख नितेश शर्मा, अमृत वर्मा, सुनील सिंह, राकेश शर्मा, सत्यानंद शुक्ल, दिनेश सिंह, विवेक मणि त्रिपाठी, ज्ञानेंद्र मिश्र, हरिकृष्ण त्रिपाठी, रविचंद्र पांडेय, प्रशांत मिश्र, पीयूष पाठक, वीरेंद्र गौतम, अरविंद मिश्र, कौशलेंद्र त्रिपाठी, सत्येंद्र सिंह भोलू, श्रुति कुमार अग्रहरि, राजेंद्र पांडेय, नंदलाल चौबे, अनिल पांडेय, अवधेश राय, कृपाशंकर, कमलेश राय, अमित शुक्ल, अमित चतुर्वेदी, लक्ष्मीकांत चौधरी सहित मंडल के तीनों जनपदों के अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे.
ताजा खबरें
About The Author
.jpg)