शिक्षक के मौत मामले में संघ ने सौंपा ज्ञापन

ज्ञापन देते हुये संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल ने बताया कि गत 6 अगस्त को रूधौली विकास खण्ड के कुचुरूआ प्राथमिक विद्यालय में तैनात सहायक शिक्षक ज्ञान प्रकाश विद्यालय से अपने घर स्कूटी से बस्ती आ रहे थे कि स्वीप्ट डिजायर गाडी संख्या यू.पी.53 डी.ई 4405 चला रहे वन दारोगा अभिलाष ने विपरीत दिशा से आकर स्कूटी में ठोकर मार दिया जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। वाल्टरगंज पुलिस वन दारोगा अभिलाष को वाहन समेत थाने ले गई किन्तु अज्ञात नाम से मुकदमा पंजीकृत कर अभिलाष को छोड़ दिया गया।
शिक्षकों ने मांग किया कि दुर्घटना के जिम्मेदार वन दारोगा के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तार करते हुये मृतक ज्ञान प्रकाश के परिजनों को 25 लाख रूपये का मुआवजा दिया जाय। ज्ञापन देते समय प्रतिनिधि मण्डल में जिला मंत्री राघवेन्द्र सिंह, कोषाध्यक्ष अभय सिंह यादव, उपाध्यक्ष शैल शुक्ल, हर्रैया अध्यक्ष सन्तोष शुक्ल, उमाशंकर मणि, कन्हैयालाल भारती, स्कन्द मिश्र आदि शामिल रहे।
ताजा खबरें
About The Author
