फार्मासिस्टों ने किया झोला छाप डाक्टरों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग

फार्मासिस्टों ने किया झोला छाप डाक्टरों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग
Online Marketing Higeoqjs_ie Unsplash

संवाददाता- बस्ती (Basti News) । फार्मासिस्ट फाउन्डेशन जिलाध्यक्ष प्रमेन्द्र कुमार के नेतृत्व में फार्मासिस्टों के एक प्रतिनिधि मण्डल ने शनिवार को मुख्य चिकित्साधिकारी, औषधि निरीक्षक सीमा वर्मा को ज्ञापन देकर जनपद में सक्रिय झोला छाप डाक्टरों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग करते हुये मेडिकल स्टोरों पर अनिवार्य रूप से फार्मासिस्ट नियुक्त किये जाने की मांग किया।
सीएमओ ने प्रतिनिधि मण्डल को आश्वासन दिया कि इन दोनों प्रकरणों पर समिति गठित कर कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी।


ज्ञापन में कहा गया है कि जनपद में अप्रशिक्षित गैर डिग्रीधारी झोला छाप डाक्टरों की भरमार हो गई है जिसके कारण मरीज असमय मौत के शिकार हो रहे हैं। यही नहीं मेडिकल स्टोरों और दवाओं की थोक दूकानों से मरीजों को सीधे दवा बेंचा जा रहा है और मेडिकल स्टोरों पर फार्मासिस्ट नहीं दिखाई पड़ते।
मण्डल उपाध्यक्ष विजय पाण्डेय ने मांग किया कि झोला छाप डाक्टरों के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई की जाय। ज्ञापन सौंपने वालों में वैभव श्रीवास्तव, पवन चौधरी, अब्दुल सलीम, सुरेन्द्र चौधरी, सेराज अहमद, फारूक अब्दुल्ला, सिद्धार्थ सिंह श्रीनेत्र, सोहेल अहमद, राम औतार गौतम आदि शामिल रहे।

On
Tags:

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti