प्राइमरी स्कूल के बच्चो को दिखाई मिशन मंगल फिल्म

बस्ती (Basti news)। आदर्श प्राथमिक विद्यालय मूड़घाट के बच्चों ने मंगलवार को शहर के पंकज सिनेप्लेक्स में मिशन मंगल फिल्म का आनंद उठाया। खूब मस्ती की, शॉपिंग काम्प्लेक्स में घूमकर उसके बारे में जानकारी लेने के साथ ही चॉकलेट बिस्कुट और विभिन्न उपहारों का भी लुत्फ उठाया।
यह सब संभव हुआ है जनपद के नवाचारी और राष्ट्रपति पदक प्राप्तकर्ता शिक्षक डॉ सर्वेष्ट मिश्र के प्रयासों से। उन्होंने अपने शहर के पंकज सेंप्लेक्स के संचालक शिवेंद्र सिंह और पंकज सोनी से विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चो को निःशुल्क फिल्म दिखाने में मदद मांगी। जिसे दोनों ने स्वीकार किया और मंगलवार को स्कूल बंद होने के बाद वे अपने शिक्षकों विनय चौधरी व रचना सिंह के सहयोग व उनके अभिभावको की सहमति के बाद स्कूल बस से लेकर थियेटर पहुँचे। जहाँ बच्चो ने विज्ञान से जुड़ी मिशन मंगल फिल्म देखी और खूब आनन्द उठाया।
सिनेप्लेक्स मैनजमेंट प्रोपराइटर शिवेन्द्र सिंह व अतुल पंकज सोनी द्वारा बच्चो कोल्ड ड्रिंक्स व नाश्ता कराया गया। पंकज सोनी द्वारा सभी बच्चों को को पेन तथा स्टेशनरी वितरित की गई। साईकिल स्टैंड संचालक अनीस द्वारा सभी बच्चों को चाकलेट वितरित की गई। मोहित गुप्ता द्वारा बच्चो को खेल सामग्री वितरित की गई। इस दौरान विद्यालय के शिक्षक विनय चौधरी, रचना सिंह ने विशेष सहयोग किया।