खेल दिवस पर याद किए गए मेजर ध्यानचंद

Leading Hindi News Website
On
जिला संयोजक नवीन त्रिपाठी ने बताया मेजर ध्यानचंद हांकी के सबसे कुशल खिलाड़ियों में से एक थे। उन्होंने सन 1928 के एम्स्टर्डम ओलंपिक में 14 गोल किये और देश का नाम रोशन किया। खिलाड़ियों को सदैव उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए और भारत सरकार के खेलों इंडिया कार्यक्रम के माध्यम से स्वयं को विश्व पटल पर लाना चाहिए।
महासचिव काजी फरजान ने बताया खेल – कूद से शरीर स्वस्थ एवं निरोगी रहता है। युवाओं को अपने अंदर छिपी प्रतिभा को आगे लाने होगा और अपने प्रदर्शन के माध्यम से अपने देश तथा क्षेत्र का नाम रोशन करना होगा। हमारा संगठन बस्ती मिनी मैराथन के माध्यम से प्रदेश के धावकों को सदैव आगे आने का अवसर प्रदान करता रहा है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से रामप्रताप, रितिकेश, वैभव, ओमकार, अमित, सुनील, आशुतोष एवं विमल पांडेय आदि मौजूद रहे।
On
ताजा खबरें
About The Author
