भाजपा का सक्रिय सदस्यता सत्यापन अभियान शुरू

भाजपा का सक्रिय सदस्यता सत्यापन अभियान शुरू
Img_20190829_175938

बस्ती (Basti News). उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती के भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janata Party)जिला कार्यालय पर सक्रिय सदस्यता सत्यापन अभियान प्रारम्भ हो चुका है। यह जानकारी बीजेपी की बस्ती इकाई के मीडिया प्रभारी अमृत वर्मा ने दी. उन्होंने कहा कि ‘पार्टी ने सदस्यता लेने के लिए टोल फ्री नंबर 8980808080 जारी किया था। इस पर छह जुलाई से 20 अगस्त 2019 तक काल करके सदस्य बनना था। अब सदस्यता की अवधि समाप्त होने के पश्चात 21 से 25 अगस्त तक सदस्यता सत्यापन का दिन निर्धारित किया गया था। भाजपा के सदस्यता अभियान को जिले में पंख लगे हैं। इस बार बावन हजार चार सौ पचत्तर नए सदस्य बनाए जा चुके हैं। अभी भी कुछ और सदस्यता बुक जिला कार्यालय पर सुधर की दृष्टि से जमा कराई जा रही हैं। जो सदस्य बनाए गए हैं उनका सत्यापन कार्य शुरू हो गया है। प्रदेश और केंद्र में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी ने इस बार सदस्यता अभियान पर विशेष जोर दिया है। इस बार नई बात यह रही है कि जिन बूथों पर भाजपा को सबसे कम वोट मिला है उन पर विशेष ताकत सदस्य बनाने में लगाई गई है। खासतौर पर मुस्लिम और दलित बाहुल्य क्षेत्रों में सदस्यता अभियान चलाया गया है। इन जगहों पर बनाए गए सदस्यों की अभी तक की संख्या बावन हजार चार सौ पचत्तर हो गई है।’

वर्मा ने दावा किया कि अभी इस संख्या में और बढ़ोतरी होगी क्योंकि अभी तक सदस्यता बुक जिला कार्यालय पर जमा बुक के सत्यापन का कार्य चल रहा है। जहां पर सदस्य बनाए गए हैं उनका सत्यापन हो रहा है। कहीं ऐसा तो नहीं कि फर्जीवाड़ा कर दिया गया। सदस्यता बुक के नाम-पते का सत्यापन किया जा रहा है। सत्यापन के बाद ही तय हो सकेगा कि सदस्यता सही हुई है या नहीं।

भाजपा ने क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सतेन्द्र सिन्हा को सत्यापन का प्रभारी नियुक्त किया है। सत्यापन प्रभारी जिला कार्यालय पर सदस्यता बुक का सत्यापन कर रहे हैं। मंडलवार सत्यापन कार्य किया जा रहा है। सत्यापन कार्य चल रहा है। जिले में नए सदस्यों की संख्या और भी बढ़ सकती है। सतेन्द्र सिन्हा के अनुसार अभी तक जनपद में 52,475 सदस्य सत्यापित हो चुके है। उन्होंने बताया कि कार्यकर्ता कम से कम 50 या उससे अधिक सदस्य बनाए हैं, वो दिनांक 31 अगस्त तक सक्रिय सदस्यता हेतु 200 रुपये शुल्क जमा कर आवेदन कर सकते है। इनके आवेदन की जांच, सत्यापन पांच सितंबर तक प्रदेश कार्यालय से की जाएगी।

यह भी पढ़ें: गोरखपुर-बस्ती समेत इन जिलों के यात्रियों की बढ़ेंगी मुश्किलें, रेलवे ने महीनों तक रद्द की कई ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट

सत्यापन में सही मिले लोगों को मंडल के अनुसार सक्रिय सदस्य बनाया जाएगा। सक्रिय सदस्य ही सांगठनिक चुनाव में मतदाता बनेंगे। जिलाध्यक्ष पवन कसौधन ने कहा कि जो कार्यकर्ता अभी तक अपनी सक्रीय सदस्यता का फार्म नही प्राप्त किये है, प्रत्येक दशा में अविलम्ब समयांतर्गत करा लें। इस मौके पर सदस्यता प्रभारी सुरेन्द्र सिंह व सदस्यता सह प्रभारी अमृत कुमार वर्मा मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: बस्ती में मिशन शक्ति कार्यक्रम में बालिकाओं ने रखी अपनी बात, जिलाधिकारी ने दिए हौसला बढ़ाने वाले संदेश

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti