भाकियू ने किया नामजद अभियुक्तों के गिरफ्तारी की मांग

बस्ती (Basti News) । भारतीय किसान यूनियन जिलाध्यक्ष राम मनोहर चौधरी ने संगठन कार्यकत्री दुबौलिया थाना क्षेत्र के नरसिंहपुर निवासिनी जीरा देवी पत्नी रामचन्द्र चौहान को जमीनी विवाद में मारने पीटने, गंभीर रूप से घायल कर देने के मामले में दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई, गिरफ्तारी की मांग पुलिस अधीक्षक से किया है।

प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से राम मनोहर चौधरी ने बताया कि भाकियू पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक, सीओ कलवारी से मिलकर दुबौलिया थाने में भादवि की धारा 308, 452, 324, 323, 506, 147 एवं 148 में नरसिंहपुर निवासी जीरा देवी के पुत्र बब्बन चौहान की तहरीर पर 23 जुलाई को घटित घटना की प्राथमिकी 24 जुलाई को गंगापुर दूबे निवासी रामधनी, त्रिभुवन, विकास उर्फ विक्की, पवन, राजदेव, नरसिंहपुर निवासी महेन्द्र, नरेन्द्र के विरूद्ध मुकदमा तो पंजीकृत कर लिया किन्तु दोषियों के विरूद्ध अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

भाकियू अध्यक्ष राम मनोहर चौधरी ने बताया कि दबंगो ने जीरा देवी, बब्बन को घायल कर दिया। जीरा देवी जिला अस्पताल मंे 10 दिनों तक भर्ती रही। अभियुक्तों की गिरफ्तारी न होने से उनका मनोबल बढ गया है और वे आये दिन धमकियां दे रहे हैं। भाकियू अध्यक्ष ने कहा कि एसपी के निर्देश के बावजूद दुबौलिया पुलिस नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार नहीं कर रही है। यदि 4 दिनों के भीतर अभियुक्त गिरफ्तार न हुये तो भाकियू आन्दोलन छेड़ने को बाध्य होगी।

यह भी पढ़ें: Basti: टेट प्रकरण को लेकर शिक्षकों ने सांसद राम प्रसाद चौधरी को सौंपा ज्ञापन

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti