सांसद हरीश द्विवेदी पर भद्दी गालियां देने का आरोप

सांसद हरीश द्विवेदी पर भद्दी गालियां देने का आरोप
Untitled1

बस्ती (Basti News).राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद एवं उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत राज सफाई कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष अतुल कुमार पाण्डेय ने आरोप लगाया है कि बस्ती के सांसद हरीश द्विवेदी (Basti MP Harish Dwivedi) से उन्हें जान  का खतरा है. हालांकि सांसद ने ऐसे किसी भी आरोप को सिरे से खारिज किया है.

रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत करते हुये अतुल कुमार पाण्डेय ने कहा कि ‘सांसद हरीश द्विवेदी ने विकास भवन स्थित कार्यालय में उन्हें फोन करके बुलाया और पहुंचने पर मोबाइल छिनवाने के बाद मां बहन बेटी की भद्दी-भद्दी गालियां दी.’

उन्होंने कहा कि ‘यदि सांसद हरीश द्विवेदी के विरूद्ध कार्रवाई न हुई या उन्होने सार्वजनिक रूप से माफी न मांगी तो 11 सितम्बर से जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया जायेगा.’

यह भी पढ़ें: बस्ती: 152 ECCE एजुकेटर का प्रशिक्षण पूरा, डायट प्राचार्य ने दिए प्रमाणपत्र

पत्रकारों के सवालों का उत्तर देते हुये अतुल पाण्डेय की आंख में आंसू आ गये और रोते हुये बताया कि ‘कप्तानगंज के ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि पिन्टू सोनकर ने पेरोल जिला मुख्यालय पर भेजवाने के लिये प्रति सफाईकर्मी से प्रति माह एक हजार रूपये रिश्वत देने की मांग किया.’

यह भी पढ़ें: बस्ती में 49 में से 7 तालाबों की खुदाई पूरी, किसानों को मिलेगी ₹52,500 की सब्सिडी

सफाई कर्मियों ने इसका पुरजोर विरोध किया और लगातार तीन दिन तक कप्तानगंज विकास खण्ड मुख्यालय पर धरना दिया.ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि पिन्टू सोनकर अपनी जिद पर अड़े रहे और यह भी कहा कि ‘सांसद-विधायक के निर्देश पर वे एक हजार रूपया प्रति सफाई कर्मी से मांग रहे हैं, यह पूरे जिले के सफाई कर्मियों को देना पड़ेगा.’

यह भी पढ़ें: बस्ती में पं. नेहरू की जयंती पर विशेष कार्यक्रम, वरिष्ठ नागरिकों ने याद किया योगदान

अतुल पाण्डेय ने पत्रकारों को बताया कि ‘विधायक सी.ए. चन्द्र प्रकाश (MLA CA Cp shukla) से वार्ता के बाद धरना स्थगित कर दिया गया किन्तु सांसद को यह बात नागवार गुजरी की उनका नाम क्यों लिया जा रहा है.इससे भड़के सांसद ने अतुल पाण्डेय पर बंद कमरे में अपना पूरा गुस्सा उतार दिया और मां बहन की गंदी गालियां देते हुये कहा कि तुम्हारी नौकरी खा जाऊंगा.तुम्हें बर्खास्त कराकर ही दम लूंगा.तुम्हें घर से खिचवाकर जान से मरवा दूंगा.’

अतुल पाण्डेय ने बताया कि ‘सांसद हरीश द्विवेदी द्वारा दिये गये धमकी से कर्मचारी और उनका पूरा परिवार डरा सहमा है.सांसद के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कराकर उनके परिवार के जान माल की रक्षा कराया जाय.’
इस सम्बन्ध में सांसद हरीश द्विवेदी का कहना है कि ‘उन्होंने कोई गाली नहीं दिया, केवल जानकारी प्राप्त किया था.’

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti