अमहट पुल को लेकर समाजवादी पार्टी का धरना स्थगित
उन्होंने अमहट पुल एप्रोच निर्माण पूरा कराकर आवागमन शुरू कराने की मांग को लेकर 16 सितम्बर को शास्त्री चौक पर आयोजित सर्वदलीय धरने को स्थगित कर दिया है.
प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से सुरेन्द्र सिंह ‘छोटे’ ने बताया कि जिलाधिकारी को ज्ञापन देने के बाद एप्रोच बनाने की दिशा में कार्य शुरू हुआ है, इसे देखते हुये धरना स्थगित किया गया है.
यदि शीघ्र निर्माण पूरा कराकर आवागमन सुनिश्चित न कराया गया तो पुनः सर्वदलीय धरना दिया जायेगा.
यह भी पढ़ें: बस्ती: सरदार पटेल जयंती पर भाजपा की पदयात्रा में उमड़ा जनसैलाब, “एक भारत-श्रेष्ठ भारत” के नारों से गूंजा कप्तानगंजतब Samajwadi Party नेता ने कहा था-
ज्ञात रहे कि पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान अति महत्वपूर्ण अमहट का पुल ध्वस्त हो गया था. लम्बे संघर्ष के बाद पुल निर्माण स्वीकृत हुआ और कहा गया कि मार्च 2019 तक पुल बनकर तैयार हो जायेगा.
यह भी पढ़ें: बस्ती के 91 वर्षीय राम दत्त जोशी ने किया ‘मन की बात’ काव्य संग्रह का लोकार्पण, जीवन के अनुभवों को दिया स्वरतत्कालीन जिलाधिकारी डा. राजशेखर ने कार्यदायी संस्था को निर्देश दिया था कि जून 2019 तक पुल पर आवागमन शुरू करा दिया जायेगा. सितम्बर माह शुरू हो चुका है किन्तु पुल का एप्रोच कब पूरा होगा पता नही है.
जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सौंपते हुये सुरेन्द्र सिंह ‘छोटे’ , कामरेड के. के. तिवारी, दिवान चन्द पटेल ने बताया था कि अमहट पुल निर्माण पूरा हो चुका है किन्तु एप्रोच के निर्माण में कार्यदायी संस्था द्वारा लगातार विलम्ब किया जा रहा है.
दी थी धरने की चेतावनी
उन्होंने कहा था कि पुल पर आवागमन शुरू न होने से अनेक गांवों के लोग प्रभावित हैं और स्कूली बच्चे डोंगी नांव पर सवार होकर आते-जाते हैं. चेतावनी दिया कि यदि 15 सितम्बर तक एप्रोच निर्माण पूरा न हुआ तो 16 सितम्बर को सर्वदलीय चेतावनी धरना दिया जायेगा.
कहा था कि अमहट पुल (amhat pul basti) के एप्रोच का निर्माण यदि 15 सितम्बर तक पूरा कर आवागमन सुनिश्चित न कराया गया तो समाजवादी पार्टी (Samajwadi party)के पूर्व महासचिव सुरेन्द्र सिंह ‘छोटे’ के नेतृत्व में 16 सितम्बर को सर्वदलीय धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा जायेगा.
यह भी पढ़ें: अब तक नहीं बना अमहट का अप्रोच, नाव से स्कूल आ रहे बच्चे
ताजा खबरें
About The Author