गोरखपुर से मुंबई के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, देखें शेड्यूल
छुट्टियों और त्योहारी सीजन में गोरखपुर से मुंबई की तरफ जाने वालों की संख्या हर साल बढ़ती है. इस बार भी यही स्थिति देखते हुए रेलवे ने अतिरिक्त ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यह ट्रेन बीना, रानी कमलापति और इटारसी जैसे बड़े जंक्शनों से होकर गुजरेगी, जिससे हजारों यात्रियों को लंबी दूरी की यात्रा में सीधा फायदा मिलेगा.
गोरखपुर से रात में प्रस्थान
स्पेशल ट्रेन नंबर:- 05587 गोरखपुर–एलटीटी 7 दिसंबर की रात 11:25 बजे गोरखपुर से संचालित हुई. इसके बाद यह बस्ती, गोंडा और लखनऊ मंडल के कई स्टेशनों पर ठहरते हुए कानपुर पहुंची. झांसी क्रॉस करने के बाद ट्रेन मध्य प्रदेश में प्रवेश हुई.
- बीना - शाम 4:40 बजे
- रानी कमलापति - रात 7:25 बजे
- इटारसी - रात 9:12 बजे
इटारसी से आगे यह खंडवा, भुसावल और नासिक रोड पर रुकते हुए तीसरे दिन सुबह 9 बजे मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंच जाएगी.
वापसी यात्रा: 9 दिसंबर को एलटीटी से गोरखपुर के लिए रवाना
वापसी की विशेष ट्रेन नंबर:- 05588 को 9 दिसंबर को सुबह 11 बजे एलटीटी से चलाया जाएगा. महाराष्ट्र में कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड और भुसावल में ठहराव के बाद ट्रेन मध्य प्रदेश के खंडवा और इटारसी की ओर बढ़ेगी.
दूसरे दिन इटारसी रात 12:25 बजे पहुंचेगी, इसके बाद रानी कमलापति, बीना, झांसी, कानपुर, लखनऊ, क्रमवार रुकते हुए यह विशेष ट्रेन उसी दिन शाम 8:15 बजे गोरखपुर पहुंच जाएगी.
समय, ठहराव और जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध
रेलवे ने सभी स्टेशनों का समय और स्टॉपेज पहले ही जारी कर दिया है. यात्री अपनी सुविधा के लिए आधिकारिक वेबसाइट enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर विस्तृत जानकारी देख सकते हैं.
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों की मांग अगर आगे भी इसी तरह बढ़ी, तो भविष्य में और खास ट्रेनों पर भी विचार किया जाएगा. इस सेवा से मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश से मुंबई जाने वाली यात्रा पहले से ज्यादा आसान और तेज हो जाएगी.
लंबी दूरी के लिए आरामदायक डिब्बे
यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए ट्रेन में कुल 21 कोच लगाए गए हैं. इनमें शामिल हैं:-
- प्रथम एसी
- द्वितीय एसी
- तृतीय एसी
- स्लीपर कोच
- सामान्य डिब्बे
इससे अलग-अलग श्रेणी के यात्रियों को अपनी सुविधा और बजट के अनुसार सीटें मिल सकेंगी.
ताजा खबरें
About The Author
शोभित पांडेय एक समर्पित और अनुभवशील पत्रकार हैं, जो बीते वर्षों से डिजिटल मीडिया और ग्राउंड रिपोर्टिंग के क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं। खबरों की समझ, तथ्यों की सटीक जांच और प्रभावशाली प्रेज़ेंटेशन उनकी विशेष पहचान है। उन्होंने न्यूज़ राइटिंग, वीडियो स्क्रिप्टिंग और एडिटिंग में खुद को दक्ष साबित किया है। ग्रामीण मुद्दों से लेकर राज्य स्तरीय घटनाओं तक, हर खबर को ज़मीनी नजरिए से देखने और उसे निष्पक्षता के साथ प्रस्तुत करने में उनकी विशेष रुचि और क्षमता है।