बकाया गन्ना मूल्य के सवाल पर आयुक्त का घेराव करेगी BKU

बकाया गन्ना मूल्य के सवाल पर आयुक्त का घेराव करेगी BKU
1 111

बस्ती Basti News . बकाया गन्ना मूल्य (Sugar Cane Price) का ब्याज सहित भुगतान के मुद्दे को लेकर आगामी 25 सितम्बर को भारतीय किसान यूनियन द्वारा लखनऊ में गन्ना आयुक्त कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया जायेगा.

यह जानकारी देते हुये भाकियू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दीवान चन्द चौधरी ने बताया कि घेराव कार्यक्रम में प्रदेश के हजारों भाकियू कार्यकर्ता, गन्ना किसान हिस्सा लेंगे.

यहां प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से भाकियू उपाध्यक्ष दीवान चन्द चौधरी ने बताया कि सरकार एक तरफ तो किसानों की आय दो गुनी करने की बात कर रही है किन्तु उत्तर प्रदेश के चीनी मिलों पर लगभग साढे आठ हजार करोड़ रूपया गन्ने का भुगतान बाकी है, सरकार इस दिशा में गंभीर नही है.

यह भी पढ़ें: बस्ती: सरदार पटेल जयंती पर भाजपा की पदयात्रा में उमड़ा जनसैलाब, “एक भारत-श्रेष्ठ भारत” के नारों से गूंजा कप्तानगंज

उन्होंने कहा कि  शासनादेश के अनुसार गन्ना किसानों को 14 दिन के भीतर गन्ना मूल्य भुगतान हो जाना चाहिये. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने 31 अगस्त तक सम्पूर्ण गन्ना मूल्य भुगतान दिलाने का वादा किया था किन्तु आधा सितम्बर बीत गया, भुगतान दिला पाने में सरकार विफल रही है.

यह भी पढ़ें: बस्ती में गांव की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे का आरोप

दीवान ने कहा कि ‘सरकार गन्ना मूल्य दिलाने में वादा खिलाफी कर रही है. भाजपा (BJP) सरकार अपने घोषणा पत्र को याद करे जिसमें गन्ना बिकने के 14 दिन के भीतर और सरकार बनने के 120 दिन के भीतर सभी गन्ना मूल्य बकाया भुगतान कराने का वायदा किया था.’

यह भी पढ़ें: बस्ती में इन रूटों की सड़कों का होगा निर्माण, सरकार से मिली मंजूरी, देखें पूरी लिस्ट

Sugar Cane Price पर सवाल

कहा कि ‘किसान यदि बैंक, बिजली आदि में बकायेदार है तो उससे व्याज लिया जा रहा है किन्तु गन्ना किसानों को व्याज तो दूर मूल धन तक नहीं दिया जा रहा है. उच्च न्यायालय के आदेशों का लगातार माखौल उड़ाया जाना जारी है. अभी तक किसी किसान को व्याज समेत भुगतान नहीं मिला.’

बताया कि ‘आयुक्त के समक्ष गन्ना किसानों की समस्याओं को बिन्दुवार रखा जायेगा और समुचित निस्तारण न हुआ तो भाकियू आन्दोलन छेड़ेगी.’

यह भी पढ़ें हिन्दी दिवस और निरक्षरता का अभिशाप

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti