बकाया गन्ना मूल्य के सवाल पर आयुक्त का घेराव करेगी BKU
यह जानकारी देते हुये भाकियू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दीवान चन्द चौधरी ने बताया कि घेराव कार्यक्रम में प्रदेश के हजारों भाकियू कार्यकर्ता, गन्ना किसान हिस्सा लेंगे.
यहां प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से भाकियू उपाध्यक्ष दीवान चन्द चौधरी ने बताया कि सरकार एक तरफ तो किसानों की आय दो गुनी करने की बात कर रही है किन्तु उत्तर प्रदेश के चीनी मिलों पर लगभग साढे आठ हजार करोड़ रूपया गन्ने का भुगतान बाकी है, सरकार इस दिशा में गंभीर नही है.
उन्होंने कहा कि शासनादेश के अनुसार गन्ना किसानों को 14 दिन के भीतर गन्ना मूल्य भुगतान हो जाना चाहिये. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने 31 अगस्त तक सम्पूर्ण गन्ना मूल्य भुगतान दिलाने का वादा किया था किन्तु आधा सितम्बर बीत गया, भुगतान दिला पाने में सरकार विफल रही है.
दीवान ने कहा कि ‘सरकार गन्ना मूल्य दिलाने में वादा खिलाफी कर रही है. भाजपा (BJP) सरकार अपने घोषणा पत्र को याद करे जिसमें गन्ना बिकने के 14 दिन के भीतर और सरकार बनने के 120 दिन के भीतर सभी गन्ना मूल्य बकाया भुगतान कराने का वायदा किया था.’
Sugar Cane Price पर सवाल
कहा कि ‘किसान यदि बैंक, बिजली आदि में बकायेदार है तो उससे व्याज लिया जा रहा है किन्तु गन्ना किसानों को व्याज तो दूर मूल धन तक नहीं दिया जा रहा है. उच्च न्यायालय के आदेशों का लगातार माखौल उड़ाया जाना जारी है. अभी तक किसी किसान को व्याज समेत भुगतान नहीं मिला.’
बताया कि ‘आयुक्त के समक्ष गन्ना किसानों की समस्याओं को बिन्दुवार रखा जायेगा और समुचित निस्तारण न हुआ तो भाकियू आन्दोलन छेड़ेगी.’
यह भी पढ़ें हिन्दी दिवस और निरक्षरता का अभिशाप
ताजा खबरें
About The Author