पचपेड़िया रोड पर NSUI ने की धान की रोपाई, दिया अल्टीमेटम
शुक्ला ने कहा कि राष्ट्रीय मार्ग-28 (National Highway 28) से शहर को जोड़ने वाली प्रमुख सड़क पचपेड़िया मार्ग गड्ढों में तब्दील हो गई है जिससे आए दिन राहगीरों संग दुर्घटना होती रहती है.
रोडवेज, जिला अस्पताल, स्टेशन और तमाम महाविद्यालयों व स्कूलों में जाने के लिए बस्ती वासियों को इस सड़क से जाना पड़ता है, ऐसे में उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
NSUI छात्रों को कोतवाल और नायाब तहसीलदार ने दिया आश्वासन
धरना स्थल पर मौके पर आए नायब तहसीलदार और कोतवाल के आश्वासन पर छात्रों ने जिला प्रशासन को एक हफ्ते का समय देकर मार्ग खाली किया.
जिला अध्यक्ष अंकुर कसौधन ने कहा कि वर्तमान भाजपा (BJP) सरकार द्वारा मोटर एक्ट में संशोधन करके इस प्रकार से जुर्माना वसूला जा रहा है जैसे कि यह अमेरिका की सड़क हो लेकिन यहां पूरी की पूरी सड़क तालाब की तरह हो गयी है.
छात्र नेता सत्येंद्र त्रिपाठी और रूपेश श्रीवास्तव ने कहा कि छात्र अभिषेक श्रीवास्तव का इसी सड़क पर घायल हो गए.
अनिश्चितकालीन धरने का दावा
अगर एक सप्ताह के भीतर निर्माण कार्य नहीं शुरू करवाया जाता है तो हम लोग फिर अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठेंगे.
इस दौरान पर पवन अग्रहरी, सत्येन्द्र कुमार मिश्रा, सत्येंद्र मणि त्रिपाठी, रुपेश श्रीवास्तव, अमित गौड़, गौरव पांडेय, आदित्य चौधरी मौजूद रहे.
धरना स्थल पर अंशुल चौधरी, विक्रांत द्विवेदी, आशीष मिश्रा, अभिजीत मिश्रा, रवि यादव, गौरीश ओझा, आलिश अहमद मौजूद रहे.
इसके साथ ही रविप्रकाश शुक्ला, सर्वेश मणि त्रिपाठी, अभिषेक सिंह, उमेश चौधरी, अर्जुन आर्य , देवेंद्र चौधरी, विशाल राना, राहुल और सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण व युवा मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें: Rajiv @ 75: राजीव गांधी स्मृति सामान्य ज्ञान विजेताओं को मिला पुरस्कार
ताजा खबरें
About The Author